बलौदा बाजार

गरीब दुकानदारों को जगह दिलाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
12-Mar-2021 6:11 PM
गरीब दुकानदारों को जगह दिलाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23।
शिवसैनिकों ने जिलाध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्व में कलेक्टर सुनील कुमार जैन से मुलाकात कर गार्डन चौक में ठेला दुकान संचालित कर अपने परिवार के लोगों का पेट पालने वाले गरीब दुकानदारों को दुकान के लिए जगह दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया। जिस पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही गार्डन चौक में ठेला दुकान लगाने वाले दुकानदारों को विस्थापित कर सहयोग किया जाएगा।

ज्ञात हो कि गार्डन चौक में जिस जगह को सरकारी बताकर ठेला संचालक गरीब लोगों को तहसीलदार ने नोटिस देकर हटवा दिया था वहां पर प्रदेश जिला के कांग्रेसी राजीव भवन बनाने भूमिपूजन भी कर चुके हैं। ऐसे में गरीब परिवार के सामने रोजी रोटी के लाले पड़ते ही सभी परेशान हो गए। जैसे ही शिवसेना जिलाध्यक्ष को इसकी जानकारी हुई वे तत्काल गार्डन चौक पहुंचे जहां दुकान संचालकों ने शिवसेना के नाम ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद भारी संख्या में शिवसेना के महिला व पुरुष कार्यकर्ता व हटाए गए दुकानदारों के स्वजन कलेक्टोरेट पहुंचे। 

जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने बताया कि गरीबों के मुंह से निवाला छिनना कांग्रेस पार्टी का काम नहीं। कांग्रेस तो गरीबों की सेवा व देश को आजादी दिलाने के लिए बनाई गई पार्टी है। 
सरकार से निवेदन है कि जिला प्रशासन को संज्ञान लेकर अनर्थ न होने दे अन्यथा शिवसेना विरोध प्रदर्शन कर गरीब दुकानदार के परिवार समेत आमरण अनशन करेगी। 

ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महासचिव मनहरन साहू, जिला सचिव मुकेश साहू, ब्लाक अध्यक्ष भूपेन्द्र दास मानिकपुरी, उपाध्यक्ष विशाल माही, डिगेश्वर साहू, जित्तु वर्मा, गंगोत्री साहू, चंद्रिका कन्नाौजे, भागमति वर्मा, लक्ष्मी ध्रुव, सरस्वती, विष्णु वर्मा, कमलेश, दिलीप सेन, पवन कन्नाौजे आदि थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news