बलौदा बाजार

परमेश्वरी महोत्सव पर कलश यात्रा, कई आयोजन
12-Mar-2021 6:14 PM
परमेश्वरी महोत्सव पर कलश यात्रा, कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 12 मार्च।
नगर भटगांव में परमेश्वरी महेत्सोव का आयोजन देवांगन समाज द्वारा किया गया। सुबह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तत्पश्चात भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।  
कलश यात्रा शीतला चौक से निकल कर पुरानी हटरी, हाथी थान, राजा पारा, देवांगन मोहल्ला, बस स्टेण्ड से होते हुए पुन: शीतला चौक पहुंची। कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंचने के बाद देवांगन समाज की कुल देवी मां परमेश्वरी की मूर्ति भी स्थापना की। यहां अतिथियों ने रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम दितीय तृतीय आने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। 

नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक ने कहा कि ये कार्यक्रम जो देवांगन समाज द्वारा किया गया वो सराहनीय पहल है ऐसे कार्यक्रम करने से बच्चो को सीख मिलती है। 
वहीं नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे ने कहा कि देवांगन समाज द्वारा परमेश्वरी महोत्सव मनाया गया जो समाज को अच्छी पहल है। साथ ही देवांगन समाज की भवन के लिए घोषणा भी की। 

नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक ने भवन के लिए 2 लाख व पार्षद रंजीता सुरेश रघु दो लाख, पार्षद मजनू देवांगन 2 लाख वही पार्षद नवीन लीलाधर वैष्णव 1लाख, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे 1लाख, ज्योति सारर्थी 1 लाख देने की घोषणा मंच से की।  साथ ही साथ अध्यक्ष ने शीतला चौक के सौंदर्यीकरण के लिए पांच लाख देने का भी घोषणा की।

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से निरंजन देवांगन, मंगल देवांगन, प्रदीप देवांगन, केशव देवांगन, राकेश देवांगन मातादीन देवांगन, जीधन देवांगन, हरप्रसाद देवांगन, गोरेलाल देवांगन, डायमंड देवांगन, डाक्टर तुलसी देवांगन, सहित युवाओं मे हमराज देवांगन, त्रिलोक देवांगन, कमल नारायण देवांगन, राज देवांगन, खगेन्द्र देवांगन, खगेश देवांगन, राघवेन्द्र देवांगन, डिंगू देवांगन, दीपक देवांगन, कुमार जीव देवांगन, मयूर देवांगन, राजा, आशुतोष देवांगन, देव देवांगन, दुर्गेश देवांगन, योगेश देवांगन, पंकज देवांगन, द्रुपत देवांगन, गजानंद देवांगन, देवेन्द्र देवांगन, बंटी देवांगन, आकाश देवांगन, गोलू देवांगन सहित देवांगन समाज के महिला पुरूष एवं बुर्जुग लोग उक्त कलश यात्रा मे शामिल हुये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news