बलौदा बाजार

किराया बढ़ाने की मांग पर ट्रक मालिक बेमुद्दत हड़ताल पर
13-Mar-2021 4:39 PM
किराया बढ़ाने की मांग पर ट्रक मालिक बेमुद्दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 मार्च।
पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर साफ दिखने लगा है। इसके दाम बढऩे से परिवहन में ज्यादा किराया लगने के कारण रोजमर्रा के चीजों के दाम भी बढऩे लगे हैं। इससे लोगों के घर का बजट गड़बड़ा गया है।

जहां सीमेंट संयंत्रों द्वारा माल वाहक वाहनों के किराए यथावत रखने को लेकर पिछले कुछ दिनों से बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ के साथ खरोरा, तिल्दा, पलारी, भाटापारा, राजिम, महासमुंद आदि मालिक संघ हड़ताल पर है। ट्रक मालिक अपने वाहन को सीमेंट संयंत्र के मुख्य द्वार पर खड़ा कर किराए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते अब ट्रक मालिक संघ और सीमेंट कंपनी प्रबंधन आमने सामने है।

जानकारी के अनुसार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी की मार झेल रहे बलौदा बाजार ट्रक मालिकों को उस समय जोर का झटका लगा जब कलेक्टर बलौदा बाजार के समक्ष सीमेंट संयंतर्् के प्रबंधकों के सामने ट्रक मालिक संघ द्वारा ट्रांसपोर्टिंग की कीमतों को बढाने की मांग रखी जिसे सीमेंट संयंत्र प्रबंधकों द्वारा एक लाइन में खारिज कर दिया गया। दूसरी वार्ता परिवहन मंत्री के सामने हुई जिसको भी सिरे से खारिज कर दिया गया जिससे आक्रोशित संघ के पदाधिकारियों ने बैठक लेकर अपने-अपने वाहन को सीमेंट संयंत्र के सामने खड़ा कर हड़ताल पर चले गए। संघ के अध्यक्ष रितेश ठाकुर का कहना है जब तक सभी सीमेंट कंपनी अपने भाड़े में बढ़ोतरी नहीं करती तब तक आंदोलन चलता ही रहेगा। इस आंदोलन में बस्तर कोरापुट परिवहन संघ, सीसीटीए का समर्थन के साथ शैलेष नितिन त्रिवेदी अध्यक्ष पाठ्यपुस्तक निगम व सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष छतीसगढ़ कृषक कल्याण परिसद का भी समर्थन प्राप्त है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news