बलौदा बाजार

गोंड़ी धर्म संस्कृति ने मनाया जागरण
13-Mar-2021 4:40 PM
गोंड़ी धर्म संस्कृति ने मनाया जागरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 13 मार्च।
गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति के सानिध्य में शंभू नरका पंडुम महाशिवरात्रि का पर्व ग्राम टेहका मे मनाया गया।  ग्राम के गवरा चौरा से गवरा कलश यात्रा ग्राम सिल्वा सांस्कृतिक कला दल के साथ ग्राम भ्रमण करते हुए छेदैहा बाड़ा स्थित शंभू शिवालय में पूजा परवाना हवन आदि कार्य गोंडी रीति नीति परंपरा संस्कृति के साथ पुजारी आर के कुंजाम द्वारा सहयोगियों के साथ किया गया।

कार्यक्रम में गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति के प्रदेश महासचिव सचिव आर.के.कुंजाम, आदिवासी सेना अध्यक्ष एवं ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष अमर सिंह मंडावी, गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति जिलाध्यक्ष लीलाराम नेताम, उपाध्यक्ष मोहन मंडावी, सचिव भानसिंह जगत, प्रचार सचिव चन्द्र प्रकाश मंडावी, ग्राम प्रमुख सियान खेमसिंह धु्रव एवं सेवानिवृत्त शिक्षक, होमलाल धु्रव, पंचराम ध्रुव रायपंच, जितेन्द्र छेदैहा शिक्षक, प्रहलाद कुंजाम, युवा युवती महिला समिति, गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति से मालती कुंजाम, भारती मंडावी, भारती छेदैहा, दिव्यांशी टीकाराम पोर्ते, सुखबली, बेदराम, पीराराम एवं छबीलाल आदि सभी के साथ सभी ग्रावासियो ने सहयोग किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news