बलौदा बाजार

सिरपुर बौद्ध महोत्सव में उत्कृष्ट कार्य के लिए मनोज दिवाकर सम्मानित
16-Mar-2021 8:12 PM
 सिरपुर बौद्ध महोत्सव में उत्कृष्ट कार्य  के लिए मनोज दिवाकर सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

शिवरीनारायण, 16 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय  सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी वर्ष 2020 -21 का आयोजन 12, 13 एवं 14 मार्च को सिरपुर में किया गया। कार्यक्रम के प्रचार- प्रसार, जन जागरूकता एवं बुद्ध प्रेमियों को आमंत्रण देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए शिवरीनारायण के  सामाजिक कार्यकर्ता मनोज दिवाकर को सम्मानित किया गया है।

दिवाकर वर्तमान में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर की कसडोल शाखा में संस्था प्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं। दिवाकर द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पिछले 15 दिनों में लगभग 3000 किलोमीटर का वाहन चलाकर मध्य छत्तीसगढ़ क्षेत्र में प्रचार- प्रसार एवं जन जागरूकता का कार्य किया है।  मनोज दिवाकर द्वारा स्वयं अपने ही निजी वाहन को अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव के प्रचार रथ के रूप में डिजाइन कर लाउडस्पीकर लगाकर, गाना बजाते हुए,  बैनर,  पोस्टर, पब्लिक से प्रचार प्रसार किया।  दिवाकर ने अपनी इच्छा शक्ति और अपने गुरुजन मार्गदर्शक डॉ एआर बंजारे तथा कमला प्रसाद खूटे को इस सम्मान का श्रेय दिया है। मनोज दिवाकर को सम्मान मिलने से बुद्ध प्रेमियों एवं बहुजन मानव समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news