बलौदा बाजार

विशेष सचिव सह आयुक्त मनरेगा का औचक निरीक्षण, बलौदाबाजार में मनरेगा कार्यों की सरहाना
17-Mar-2021 6:05 PM
विशेष सचिव सह आयुक्त मनरेगा का औचक निरीक्षण, बलौदाबाजार में मनरेगा कार्यों की सरहाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 मार्च।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव एवं सह आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा मोहम्मद कैसर अब्दुल हक एवं राज्य एम.आई.एस. नोडल श्री मजहर के द्वारा आज जिले के विभिन्न स्थानों में चल रहें मनरेगा एवं गोठान कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बालौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम, मगरचबा, ढाबाडीह ग्राम पंचायत झोंका के आश्रित ग्राम केशडबरी में पंचायत विभाग के द्वारा जारी विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने ग्राम मगरचबा गौठान निर्माण क्षेत्र में स्वीकृत कार्य, सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण, उपस्थित मजदूरो से कार्य के संबंध में चर्चा किया गया। ढाबाडीह का आश्रित ग्राम बोईरडीह में नाला पथ उपचार कार्य का निरीक्षण कर अधिक से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में वित्तीय वर्ष 2020-21 में चलाए गए मजदूरी मूलक कार्यो तथा अर्जित मानव दिवस पर चर्चा की गई। 

ग्राम पंचायत झोंका के आश्रित ग्राम केशडबरी में नया तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण कर कार्य स्थल पर, निर्माणाधीन बोर्ड निर्माण कराने के संबंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। वर्ष 2020-21 में इन ग्राम पंचायतों में विगत वर्ष की तुलना मे इस वर्ष सम्पादित कार्य अधिक कार्य अधिक होने से अर्जित मानव दिवस अधिक होने से सराहना विशेष सचिव द्वारा की गई। 

जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्की ने बताया कि राज्य स्तर से मिले लक्ष्य 87 लाख मानव दिवस के विरूद्ध कारीबत 90 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजन किया गया है जो जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। मोहम्मद कैसर ने  कार्यालय जनपद पंचायत बलौदाबाजार के मनरेगा शाखा में एम आई एस कक्ष का निरीक्षण उपरांत मांग पत्र प्राप्ति के बाद मास्टररोल जारी करनेे,मोबाईल मानिटरिंग सिस्टम (डडै),मास्टर रोल पंजी, एफटीओ पंजी का निरीक्षण कर तकनीकी सहायक कक्ष का भ्रमण कर पंचायतों में 50 प्रतिशत् महिला मेट रखे जाने, नरवा योजना के अंतर्गत चल रहे एवं प्रस्तावित कार्यों के संबंध में चर्चा के बाद लेखा शाखा कक्ष में नस्ती के साथ-साथ एफटीओ तैयार करने की प्रणाली तथा सामाग्री देयको की एमआईएस पर एंट्री की प्रक्रिया का अवलोकन किया।

महानदी ब्राड जैविक खाद एवं गोठान में स्वरोजगार पर हुई चर्चा कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने मोहम्मद कैसर अब्दुल हक से करीब आधे घन्टे गोठान में किए जा रहे आजीविका संबंधित कार्यो की विस्तृत रोडमैप के बारे में बताया। मोहम्मद कैसर ने कहा जिले में निर्माण हो रहे महानदी जैविक खाद एवं महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों का एकीकृत विक्रय सेन्टर की तारीफ पूरे राज्य में हो रही है।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्की, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एन्टोनी तिर्की, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के के साहू तथा जनपद पंचायत बलौदाबाजार सीईओ अनिल सिंह सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, क्षेत्र के तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत स्तर के सचिव सरपंच उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news