बलौदा बाजार

फरवरी में कोरोना के सिर्फ 58 मरीज थे, अब मार्च में ही 100 के पार
17-Mar-2021 8:02 PM
 फरवरी में कोरोना के सिर्फ 58 मरीज थे, अब मार्च में ही 100 के पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 मार्च। बलौदाबाजार में कोरोना के नए मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। फरवरी में सिर्फ 58 मरीज सक्रिय थे। वहीं मार्च में एक्टिव केस का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। मार्च के 15 दिनों में जिले में कुल 129 संक्रमित सामने आए हैं।  फिर बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है।

स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि वैक्सीनेशन शुरू होने से लोग बेखौफ हो गए हैं। जिले में सोमवार को भी 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 8 तो बलौदाबाजार के ही हैं। 26 फरवरी को एक्टिव केस का आंकड़ा सबसे निचले स्तर पर आ गया था। जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ 58 ही रह गई थी।

एक समय ऐसा लग रहा था कि कोरोना के घटने की यही रफ्तार रही तो अगले एक दो माह में जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा, मगर मार्च के लगते ही कोरोना का पलटवार हुआ है और 15 दिनों में ही एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है।

जनवरी-फरवरी में कोरोना केस कम होते जा रहे थे

नए साल के पहले सप्ताह में जहां 223 मामले सामने आए थे। वहीं दूसरे सप्ताह में 160 तथा तीसरे सप्ताह 140, चौथे सप्ताह में 123 मरीज मिले थे। जनवरी में कुल 682 कोरोना मरीज मिले थे और 12 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी।

फरवरी के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमित मिलने का आंकड़ा 66 पर आ गया तो वहीं दूसरे सप्ताह में 59, तीसरे सप्ताह में 43 और चौथे सप्ताह में मात्र 38 कोरोना के नए केस मिले थे। फरवरी में सिर्फ 58 मरीज ही सक्रिय रह गए थे।

मार्च के पहले हफ्ते 52 व दूसरे सप्ताह 64 मरीज मिले

जनवरी-फरवरी में जहां कोरोना के केस कम होने लगे थे, वहीं मार्च से फिर बढऩे लगे हैं। मार्च के पहले सप्ताह में जहां 52 मरीज मिले थे वहीं दूसरे सप्ताह में 64 मरीज मिले थे। वहीं तीसरे सप्ताह के सोमवार को 13 पॉजिटिव मिले। अब तक मार्च के 15 दिनों में 129 मरीज मिल चुके हैं। अभी एक्टिव केस 111 है। मई 2020 में कोरोना के शुरुआती दिनों में भी कोरोना कुछ इसी तरह के आंकड़ों के साथ बढ़ता गया। बावजूद इसके न तो बढ़ते मामलों पर जनता चिंतित हैं न ही कोरोना बचाव के नियमों का पालन किया जा रहा।

सावधानी जरूरी, मास्क जरूर लगाएं- सीएमएचओ

सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। लोग पहले की तरह सावधानी बरतते हुए खाने से पहले हाथ धोने, साफ-सफाई रखने, भीड़-भाड़ में नहीं जाने व सैनिटाइजर लगाने की आदत न छोड़ें। घर से निकले तो मुंह-नाक को ढक कर चलें। मास्क जरूर लगाएं।

सोनवानी ने बताया कि अब तक जिले में 9954 मरीज मिल चुके। इसमें से 9684 ठीक को चुके हैं। वहीं अब तक 159 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 159 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 111 पहुंच गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news