बलौदा बाजार

स्टेशन में 6 माह से कोच इंडिकेटर बंद, यात्री हलाकान
18-Mar-2021 5:45 PM
स्टेशन में 6 माह से कोच इंडिकेटर बंद, यात्री हलाकान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 18 मार्च।
भाटापारा रेल्वे स्टेशन में आवश्यक यात्री सुविधाओं का जहां अभाव है वहीं पिछले छह महिने से प्लेटफार्म मे यात्रियों के हित में लगाए गए कोच इंडिकेटर बंद है जिससे रेल यात्री हलाकान हैं। 

बताया जाता है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते प्लेटफार्म मे नए कोच इंडिकेटर लगाने का काम अब तक नहीं हो रहा है वर्षो पुराने लगाए े गए कोच इंडिकेटर के फेल होने से यात्रियों को अपने यात्रा के लिए निर्धारित टे्रनों की कोच संख्या की जानकारी नहीं मिल पा रहीं है जिससे आम रेल यात्री काफी परेशान है विभिन्न मेल व एक्सप्रेस टे्रनों के आने के बाद कोच नंबर के लिए लोग प्लेटफार्म पर दौड़ते रहते हैं ऐसे मे अनेकों बार दुर्घटना घटित हो चुकी है कोच इंडिकेटर चालू न होने से लगेज व परिवार के महिला एवं बच्चों के साथ यात्रा करने वालों को बोगी ढूंढने भाग-दौड़ करना पड़ रहा है जबकि महत्वपूर्ण टे्रनों का स्टॉपेज 2 मिनट का रहता है ऐसी स्थिति मे सामान सहित परिवार के लोगों को टे्रन चढऩे में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के रेल यात्रियों ने जनहित में भाटापारा रेल्वे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म में कोच इंडिकेटर को जल्द से जल्द व्यवस्थित कर प्रारंभ करने की मांग की है ताकि लोगों को यात्री टेऊनो के विभिन्न कोचों की सही जानकारी मिल सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news