बलौदा बाजार

सीएम का पुतला दहन
19-Mar-2021 4:08 PM
सीएम का पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 19 मार्च।
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बठेना में दलित परिवार के पांच लोगों की मौत के विरोध में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा पूर्व नपाध्यक्ष मोहन बांधे व अनुसूचित जाति मोर्चा शहर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत टंडन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने  पैदल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

 इस दौरान पूर्व नपाध्यक्ष मोहन बांधे ने कहा कि शांति का टापू कहा जाने वाला छत्तीसगढ़ आज कांग्रेस सरकार के कुशासन में अपराध का गढ़ बन गया है। प्रदेश का एक भी ऐसा कोना नहीं बचा, जहां पर हत्या, अपहरण, लूट और बलात्कार की घटना ना हो रही हो। समाज का हर वर्ग चाहे वह व्यापारी हो, महिला हो, बच्चे हो, आदिवासी, अनुसूचित जाति हो, सब पीडि़त हंै। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के बठेना गाँव में हमारे समाज के एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध अवस्था में हत्या हो जाती है और शासन उसे बिना जांच किये आत्महत्या बताने पर तुल जाती है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आए दिन कर्जमाफी पर हवा-हवाई बाते करते हैं जबकि सच्चाई तो ये है कि उनके ही गृहक्षेत्र में लोग कर्ज के तले दबे हुये हैं।

 कार्यक्रम को अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष बंटी टंडन ने भी संबोधित किया. उक्त कार्यक्रम में मंडल महामंत्री योगेश अंनत, माखन महिलांगे, पार्षद गोवर्धन डहरिया, जयसन्त कोशले, कुंजराम कोशले, ओम प्रकाश रात्रे, दीपक जांगड़े, मनीष कोशले, सेवक डोंड़े, धनेंद्र धृतलहरे, शिव अनन्त, टिकेश्वर गेन्डरे, मालिक राम बांधे, अमिताभ ओगरे, अजय कुमार, ललित कुमार, अनिल चेलक, सूर्यकांति योगी, राजू चेलक, धलेंद्र धृतलहरे, चौन सिंह चतुर्वेदी, अश्वनी शर्मा, राकेश तिवारी, महाबल बघेल, मनेन्द्र सिंह गुम्बर, सुरेश मिश्रा, राजीव शर्मा, नंन्दू अग्रवाल, मनीष मिश्रा, आशीष टोडर, श्रेणीक गोलछा, पवन वर्मा, मो.हारून, आशीष पुरोहित, दिलीप यादव, सोनु यदु, नदीम खान, नंन्दू वैष्णव, विजय यादव, गोपी ध्रुव, गोपाल देवांगन, मुकेश साहू, मोंटू ध्रुव, प्रकाश दुलानी, रजत केशरवानी एवं सोनू वैष्णव सहित भारतीय जनता अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news