बालोद

भाजपा शहर मंडल ने सीएम का जलाया पुतला
19-Mar-2021 4:42 PM
भाजपा शहर मंडल ने सीएम का जलाया पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 19 मार्च। 
दुर्ग जिल ेके विधानसभा पाटन में अनुसूचित जाति परिवार के 5 लोगों की मौत के विरोध में भाजपा शहर मंडल ने सीएम का पुतला फूंका। 
ज्ञात हो कि विगत दिनों पाटन के ग्राम बठेना में गायकवाड़ परिवार के 5 लोगों की लाश मिली थी। भाजपा का आरोप है कि इतने दिनों के बाद भी जांच नहीं हो पाई है और इस इसको आत्महत्या बनाने की कोशिश सरकार द्वारा की जा रही है और न तो मुआवजा दिया जा रहा है न तो परिवार के साथ न्याय हो रहा। इसके विरोध स्वरूप भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल और अनुसूचित मोर्चा शहर मंडल द्वारा जयस्तंभ चौक में भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।  इस पुतला दहन में भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस द्वारा झटके भी हुई परन्तु शहर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जयचंद के समीप कांग्रेस भवन के सामने दूसरे पुतले को जलाकर जमकर नारेबाजी की गई। 

भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने कहा कि अगर गायकवाड़ परिवार के साथ न्याय नहीं हुआ तो आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी और अनुसूचित मोर्चा उग्र आंदोलन करेगी। 
अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री राजेंद्र कानेरकर व अनुसूचित जाति मोर्चा के शहर मंडल अध्यक्ष रामदयाल बघेल ने कहा कि लगातार यह सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। हम सरकार से यह मांग करते हैं कि गायकवाड़ परिवार को मुआवजा दें और उन्हें तत्काल न्याय दिलाएं। 

पुतला दहन में लक्ष्मी नुनिवाल,कमलेश सोनी,अमित चोपड़ा,शरद ठाकुर, नरेंद्र सोनवानी संतोष कौशिक, लोकेश श्रीवास्तव ,कमल पंपलिया रामदयाल बघेल,राजेंद्र कानेकर,प्रीतम यादव,रमेश मालेकर,अजय बाफना,राकेश जोशी अंबिका यादव सुनीता मनहर, विक्रम लालवानी केवल चतुर्वेदी, बिल्ला मनहर,राजेंद्र सारथी, शशि साहू, डोमेंद्र साहू,ललित कावरे,अजय झतारि,सुरेंद्र सारथी,राकेश बाफना,शंभू साहू,मोहन चतुर्वेदी,रेखा यादव,कांति यादव, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news