बालोद

मांगों को लेकर मजदूरों का धरना-प्रदर्शन
23-Mar-2021 4:49 PM
मांगों को लेकर मजदूरों का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 23 मार्च।
छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ द्वारा राजहरा खदान समूह के समस्त ठेका श्रमिकों के ज्वलंतशील मुद्दों को लेकर राजहरा माइंस आफिस गेट के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

धरना प्रदर्शन के दौरान आमसभा को छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ अध्यक्ष गणेशराम चौधरी ने कहा कि राजहरा खदान समूह के समस्त ठेका श्रमिकों के ज्वलंतशील मुद्दों पर ध्यानाकर्षण कराने व आंशिक चेतावनी के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। संघ अध्यक्ष ने समस्त ठेका श्रमिकों का वेतनमान एवं अन्य सुविधाएं श्रमिक सहकारी समिति के समतुल्य प्रदान करने, श्रमिक सहकारी समिति के ठेका श्रमिकोंं को प्राप्त होने वाले खदान भत्ता, मकान भत्ता, साइकिल भत्ता व रात्रिकालीन भत्ता को लागू करने, राजहरा खदान समूह के नियमित कर्मचारियों की तरह ही समस्त ठेका श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था किये जाने, मेन पावर सप्लाई के ठेका मेें खदान अधिनियम के तहत ईएल, सीएल, एचपीएल की सुविधा ठेका शर्तों में स्पष्ट उल्लेख किये जाने, ठेका कर्मचारियों केे लिए कैन्टीन भत्ता का प्रावधान किये जाने, ठेका कर्मचारियों को भी उत्पादन प्रोत्साहन राशि स्कीम मेें सम्मिलत करने, ठेका कर्मचारियों को भी दुर्गम क्षेत्र विशेष भत्ता प्रदान किये जाने, यूनियन मान्यता के चुनाव मेंं ठेका श्रमिकोंं को भी शामिल किये जाने, भविष्य निधि एवं पेंशन में हो रही गड़बड़ी को देखते हुए ठेका कर्मचारियों की भविष्य निधि का संचालन बीएसपी ट्रस्ट से किये जाने की मांग बीएसपी प्रबंधन से की है।

इसी तरह आमसभा को पूर्व विधायक जनकलाल ठाकुर, सोमनाथ उइके, रवि सहारे, रामचरण नेताम एवं तुलसी कोला ने संबोधित किया। जिसमें उन्होने बीएसपी प्रबंधन को स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी है कि अगर ठेका श्रमिकों की मांगों को नहीं माना गया तो ठेका श्रमिक एक बड़े आंदोलन करने के लिए  मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बीएसपी प्रबंधन की होगी। 

इस धरना प्रदर्शन मेें छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित राजहरा खदान समूह में कार्यरत ठेका श्रमिक बड़ी संख्या में शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news