बालोद

शिविर में बच्चों का अन्नप्राशन
23-Mar-2021 4:53 PM
शिविर में बच्चों का अन्नप्राशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 23 मार्च।
वार्ड क्रमांक 14 मेें परियोजना स्तरीय महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर मेें अतिथि के रूप में परियोजना अधिकारी दीपा साहा, रेणु छत्रपाल, पार्षद रूखसाना बेगम, विजय लक्ष्मी, प्र्रमिला पारकर, सोहद्रा ठाकुर, ममता नेताम एवं एल्डरमैन ममता पांडेय उपस्थित रहे। आयोजन मेें बच्चों का अन्नप्रासन तथा गर्भवती महिलाओंं के गोद भराई की रस्म अदा की गई। 

जिसके बाद परियोजना अधिकारी दीपा साहा ने उपस्थित महिलाओं को बच्चोंं के सुपोषण के लिए तिरंगा भोजन मेें चावल, दाल व साग भाजी के सेवन पर बल दिया और अपने तथा अपने बच्चों के सुपोषण के लिए हमेशा पौष्टिक आहार के प्रति विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया तथा घर एवं आसपास क्षेत्र मेें उचित स्वच्छता बरतने की सलाह दी। 

वहीं आंगनगाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रेडी टू ईट से बनाए गए व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। साथ ही महिलाओंं के लिए कुर्सी दौड़, मटका फोड़ एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमेें विजेता रही प्रतिभागियोंं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं एवं वार्डवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news