बालोद

53 लोगों को कोरोना टीका
24-Mar-2021 4:49 PM
 53 लोगों को कोरोना टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 24 मार्च।
स्थानीय जिला अस्पताल में माहेश्वरी पंचायत बालोद के तत्वावधान में सामाजिक चेतना के उद्देश्य से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों सामूहिक रूप से  कोरोना का टीकाकरण किया गया।
डॉ हर्षित टुवानी के मार्गदर्शन तथा पंचायत अध्यक्ष स्वरूप राठी के नेतृत्व में माहेश्वरी समाज बालोद के 53 लोगों ने टीका लगवाकर  कोरोना के खिलाफ जागरूकता का परिचय दिया।

उल्लेखनीय है कि सुरेश मंत्री व उषा मंत्री ने सुबह सबसे पहले टीका लगवाकर अन्य लोगों का भी उत्साह बढ़ाया। टीका लगवाने वालों में रामकिशनजी चांडक, सुशील काबरा, उमा मंत्री, रजनी टुवानी,किरण पंपालिया, प्रमोद पंपालिया, अशोक गांधी, संगीता टुवानी, बागड़ी, अशोक टावरी, निर्मला टुवानी, छाया राठी, सुनीता राठी, मुन्ना तापडिय़ा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में परमेश्वर राठी, तरुण राठी, राजकुमार टुवानी, लक्की चांडक, धर्मेंद्र टावरी, दिनेश तापडिय़ा आदि का विशेष योगदान रहा।
पंचायत सचिव संजोग टावरी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ एस एस देवदास, सहित स्टाफ नर्स अनुपलता वाडेकर, व रश्मि का भी सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news