बालोद

राजहरा टाउनशिप की समस्याओं पर कराया ध्यानाकर्षण
27-Mar-2021 5:35 PM
राजहरा टाउनशिप की समस्याओं पर कराया ध्यानाकर्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 27 मार्च। संयुक्त खदान मजदूर संघ दल्लीराहरा के प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक नगरप्रशासक टाउनशिप राजहरा से भेंट कर टाउनशिप में व्याप्त समस्याओं पर ध्यानाकर्षण कराया।
महाप्रबंधक नगरप्रशासक व्हीके श्रीवास्तव से भेंट के दौरान कार्यालय सचिव राजेश कुमार साहू ने कहा कि टाउनशिप के सभी सेक्टरों के अंदर सडक़ किनारे लगे विद्युत पोल में बहुत जगहों पर रात्रि के समय स्ट्रीट लाईटें  नहीं जल रही है। अनेक बार विद्युत विभाग में शिकायत करने पर भी उचित कार्यवाही नहीं हो पा रही है जिसके कारण टाउनशिप के सभी सेक्टरों में रात्रि के समय अंधेरा पसरा रहता है इससे आवागमन के दौरान लोगोंं को परेशानी हो रही है और अनेक मौकों पर दुर्घटनाएं भी हो रही है। स्ट्रीट लाईटों को ठीक करवाने के लिए सहायक महाप्रबंधक एमडी झा से चर्चा हुई थी। जिसमेंं उन्होने बताया था कि टाउनशिप विद्युत विभाग मेंं स्ट्रीट लाईट मेंटेनेंस के लिए बल्फ, चोक, इग्निटर, लाइटिंग फिक्सचर आदि सामान नहीं है।

कार्यालय सचिव ने आगे कहा कि टाउनशिप के क्वार्टरों में सीपेज की समस्या को दूर करवाने के लिए तार फेल्टिंग का कार्य चल रहा है, ठेकेदार ने कुछ क्वार्टर में तार फेल्टिंग केे लिए छतों को छील दिया गया है लेकिन उसमेें तार फेल्टिंग को नहीं बिछाया गया है जिसके कारण उन क्वार्टरोंं मेें रहने वाले परिवारों की समस्या और बढ़ गई है। अभी बीच बीच में बारिश भी हो रही है जिसके कारण बारिश का पानी सीपेज होने से उन क्वार्टरोंं में रहने वाले लोगोंं को बहुत परेशानी हो रही है। इसलिए आग्रह है कि तार फल्टिंग कार्य को प्राथमिकता देकर तत्काल पूरा करने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित करेंं।

वहीं महाप्रबंधक नगर प्रशासक व्हीके श्रीवास्तव ने यूनियन प्रतिनिधि मंडल से कहा कि स्ट्रीट लाईटों को सुधारने के लिए आवश्यक सामानों की व्यवस्था की जा रही है जल्द ही सभी जगहों पर स्ट्रीट लाईटों को सुधार दिया जायेगा। जिन क्वार्टरों के छतों में सीपेज की समस्या है उसे ठीक करने के लिए की जा रही तार फेल्टिंग के बारे में उन्होने कहा कि जिन क्वार्टरों के छतों की छील दिया गया है उसे एक सप्ताह के अंदर मरंमत करा दिया जायेगा। वहीं उन्होने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को समस्या निराकरण कराने का निर्देश दिया।
महाप्रबंधक नगर प्रशासक से भेंट व चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मंडल में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष दानसिंह चंद्राकर, कोषाध्यक्ष आरपी बरेठ, कार्यालय सचिव राजेश साहू, कुलदीप सिंह एवं श्रीनिवासलु शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news