गरियाबंद

एल्डरमेन की कोरोना से मौत, दी श्रद्धांजलि
05-Apr-2021 4:44 PM
एल्डरमेन की कोरोना से मौत, दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 अप्रैल।
नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के एल्डरमेन सुरेश साहू की कोरोना के चलते इलाज के दौरान रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। रविवार सुबह 10.30 बजे उनका पार्थिव शरीर नवापारा पहुंचा, जहाँ प्रशासन व परिजनों की मौजूदगी में उनका तर्री स्थित कोविड मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए बने केंद्र में अंतिम संस्कार हुआ। उन्हें  क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू व पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी समेत कांगे्रसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी है।

ज्ञात हो कि नगर के वार्ड क्र 5 से आने वाले एल्डरमेन सुरेश साहू 56 वर्ष के थे और गत 26 मार्च को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोरोना जांच केंद्र में अस्वस्थ होने पर अपना कोरोना टेस्ट कराये थे। जिसमें एंटीजन टेस्ट में ही उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया थे। जिस पर उन्हें घर पर ही होम क्वारंटीन में रहकर आराम करने की सलाह दी गई थी। जिसके बाद सुरेश साहू घर में ही रहकर आराम कर रहे थे, लेकिन कुछ दिनों बाद वे लालपुर स्थित कोविड सेंटर चले गए जहां इलाज के दौरान पल्स ठीक से नहीं बताने पर उन्हें उच्च स्तरीय इलाज के लिए रायपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

 मृतक एल्डरमेन राजू साहू, महेश साहू व संतोष साहू के भाई थे। श्री साहू के निधन पर क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू व पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि पार्टी ने आज एक सच्चा सिपाही खोया है। पार्टी को सुरेश साहू के निधन से काफी नुकसान हुआ है। वह एक सक्रिय जनप्रतिनिधि व कुशल वक्ता थे। उन्होंने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को दु:ख सहने की क्षमता प्रदान करने की कामना भगवान से की है। इसके अलावा दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने नवापारा सहित सभी क्षेत्रवासियों से कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानी बरतनी की अपील करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है। इसके अलावा एल्डरमेन सुरेश साहू को रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, रतीराम साहू, उपाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि चन्द्रहास साहू, नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सरपंच भागवत साहू, गिरधारी साहू, विधायक प्रतिनिधि रामा यादव, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंह, पार्षद व सभापति अजय कोचर, संध्या राव,, अनूप खरे, अजय साहू, मंगराज सोनकर, जुगा बाई गिलहरे, हेमंत साहनी, लोकिन अर्जुन साहू, रुमेश्वरी फागुराम देवांगन, शेखर बाफना, एल्डरमेन शाहिद रजा, संतोषी कंसारी, संतोष विश्वास, अशोक गोलछा, रामकुमार शर्मा, मेघनाथ साहू, राजा चावला, राकेश सोनकर, रामरतन निषाद, अहमद रिजवी, मुस्ताक ढेबर, हृदय राम साहू, विक्रम कहार, टिकेश्वर गिलहरे, सौरभ सोनी, राजू सोनी व विक्की नारवानी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व नगरवासी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news