बालोद

खबर का असर, ग्रामीणों को मिली पेयजल की सुविधा
16-Apr-2021 5:30 PM
खबर का असर, ग्रामीणों को मिली पेयजल की सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बालोद, 16 अप्रैल।
जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक डौंडी के सुकड़ीगहन गांव के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल गई।
 75 घरों की आबादी वाले सुकड़ीगहन के ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए बीते 1 सालों से काफी जद्दोजहद करना पड़ता था। घरों के बाहर नल कनेक्शन होने के बावजूद उन्हें पानी नहीं मिलने से वह 1 किलोमीटर सफर तय करते हुए सूखी नदी की रेत को खोदते हैं और पानी निकलने पर उस पानी को बर्तन में भरकर ले जाते हैं।

पूरे मामले को लेकर ‘छत्तीसगढ़’ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बालोद जिले के कलेक्टर जनमेजय महोबे ने संज्ञान में लिया और तत्काल डौंडी जनपद सीईओ को हालातों का जायजा लेने के लिए मौके पर भेजा। कलेक्टर के निर्देश पर गांव में खराब हैंडपंप को सुधारा गया तो वहीं नल कनेक्शन के लिए जिस बोर से पानी आता था, उसे भी सुधार किया गया। ग्रामीणों को अब किसी तरह की पेयजल की समस्या नहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news