महासमुन्द

भालू के हमले से युवक घायल
22-Apr-2021 7:01 PM
भालू के हमले से युवक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
पिथौरा, 22 अपै्रल।
समीप के बारनवापारा अभ्यारण के कोठारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह भालू के हमले से एक युवक घायल हो गया। घायल की हालत गंभीर होने के कारण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल भेजा गया है। इधर वन विभाग ने घायल के परिजनों को उपचार हेतु 5000 रुपये की तात्कालिक सहायता प्रदान की है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की प्रात: 11 बजे समीप के ग्राम पाड़ादाह निवासी युवक संजीव कुमार नागवंशी (42) अपने घर से मात्र 3 सौ मीटर दूर लकड़ी लेने गया था। इस दौरान अचानक एक भालू ने संजीव पर हमला कर दिया। जिससे युवक के सिर और सीने में काफी गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में परिजनों द्वारा गंभीर युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बार ले जाया गया। जहां डॉक्टर घाव गहरा होने के कारण प्राथमिक उपचार कर कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। वनमंडल बलौदाबाजार अंतर्गत 2 दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है। 

कसडोल एसडीओ की मदद
घायल संजीव के परिजनों के अनुसार बार के किसी भी अधिकारी ने उक्त मामले में उनकी तात्कालिक सहायता से इंकार कर दिया था। इसके बाद कुछ पत्रकारों की सूचना पर कसडोल के वन एसडीओ विनोद सिंह ठाकुर ने तत्कालिक सहायता के रूप में प्रभावित परिवार को 5 हजार रुपये प्रदान किए। इस बात की पुष्टि के लिए बार में पदस्थ एसडीओ एवं रेंजर से सम्पर्क का प्रयास किया गया, परंतु सभी का मोबाइल नेटवर्क से बाहर होने के कारण चर्चा नहीं हो पाई।

ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष गर्मी बढऩे के साथ ही वन्य प्राणियों को जंगल मे पानी एवं खाना आसानी से नहीं मिल पाता जिसकी तलाश में वे अक्सर भटकते हुए  ग्रामों की ओर आ जाते है। लिहाजा इस मौसम में वन्य प्राणियों के हमले की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news