बालोद

वेतन कटौती के विरोध में स्वास्थ्य कर्मी
25-Apr-2021 5:03 PM
वेतन कटौती के विरोध में स्वास्थ्य कर्मी

कर्मचारियों का वेतन काटना उचित नहीं-जसराज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 25 अप्रैल।
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटा जा रहा है जो कि अनुचित है। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ कटौती का विरोध करता है।  स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि विपरीत हालात में कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं, ऐसे में उनका वेतन काटा जाना उचित नहीं है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन ने 10 हजार प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है 

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष जसराज शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी विषम परिस्थितियों में बिना सप्ताहिक अवकाश के एस्मा कानून के साए में अपने अपने परिवार के जान को जोखिम में डालकर दूरस्थ स्थानों में आना-जाना कर अनवरत कार्य कर रहे हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की वेतन काटना अप्रसांगिक एवं कर्मचारियों को आर्थिक रूप से कठिनाई का सामना करने वाला होगा। जिससे कर्मचारियों के ऊपर आर्थिक एवं मानसिक बोझ बढ़ जाएगा जिसका सीधा प्रभाव कर्मचारियों के कार्य क्षमता एवं जनता के स्वास्थ्य के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रभाव पड़ेगा। 

संघ मांग करता है कि बिना सहमति के  कर्मचारियों का अप्रैल माह का वेतन एक दिन का ना काटा जाए तथा दिवंगत कर्मचारियों को50 लाख. अनुग्रह राशि तथा परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देकर स्वास्थ्य कर्मचारियों को 10 हजार प्रोत्साहन राशि प्रति माह दी जाए। जसराज शर्मा ने मांग की है कि  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल एवं  स्वास्थ्य मंत्री  टी एस सिंहदेव  कर्मचारी हित में त्वरित कार्यवाही करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news