बालोद

बीएसपी अस्पताल के बंद हिस्से को कोरोना आइसोलेशन सेंटर के रूप में शुरू करने की मांग, ज्ञापन
26-Apr-2021 9:42 PM
बीएसपी अस्पताल के बंद हिस्से को कोरोना आइसोलेशन सेंटर के रूप में शुरू करने की मांग, ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 26 अपै्रल।
लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा में निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए, बीएसपी अस्पताल के बंद हिस्से को अविलंब कोरोना आइसोलेशन सेंटर के रूप में प्रारंभ करने की मांग भाजपा मंडल महामंत्री एवं भाजपा उपाध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर की है।

राजहरा भाजपा मण्डल महामंत्री राकेश द्विवेदी, मंडल के उपाध्यक्ष सुजीत झा एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य नीलेश श्रीवास्तव ने अनुविभागीय दंडाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन बताया कि बीएसपी अस्पताल का 70 प्रतिशत सर्वसुविधायुक्त हिस्सा बंद पड़ा है, जिसे विगत कई वर्षों से उपयोग में नहीं लाया जा रहा है।

भाजपा मंडल के पदाधिकारियों नें कहा कि कोरोना संक्रमण निरंतर बढ़ते ही जा रहा है। ऐसी विषम परिस्थिति में बीएसपी अस्पताल के बंद पड़े वार्डों को उपयोग में लाकर उसे कोरोना आइसोलेशन अस्पताल के रूप में उपयोग किया जा सकता है, जिससे यहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि बीएसपी के बहुंत से मकान बंद पड़े हैं। उन मकानों को रिपेयर कर आइसोलेशन सेंटर बनाया जा सकता है, जिससे बीएसपी कर्मियों, शहर की जनता एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए यह जर्जर भवन प्राणदायिनी बन सकती है। चूंकि यह भी सच है कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा बनाए गए मकान एवं भवन अब जर्जर हो चुके है। सुविधाओं में कटौती के कारण स्कूल, अस्पताल भी बंद है या बंद होने के कगार पर है।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच शासन प्रशासन अपनी क्षमता के अनुरूप रोकथाम के प्रयास में जुटा हुआ है। संक्रमित मरीजों को टीकाकरण के लिए घर-घर जाकर जागरूक करने में जुटा है। वहीं बीएसपी प्रबंधन भी अपने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के साथ-साथ शहर के नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है।

ज्ञात हो कि पूर्व में बीएसपी प्रबंधन ने कर्मचारी की सुविधा के लिए स्कूल अस्पताल एवं खेल मैदान बनाये थे, जो कि आज के समय में देखरेख के अभाव अथवा उपयोग न होने के कारण जर्जर हो रहे है। जिसमें स्कूल भवन खेल मैदान एवं अस्पताल है।

उन्होंने कहा कि राजहरा की माइंसों के लौह अयस्क के कारण भिलाई स्टील प्लांट को विश्व में पहचान दी। बीएसपी का माइंस क्षेत्र के लोगों को वैश्विक महामारी एवं विपदा के समय जनता को ये सुविधा दिलाकर अपना ऋण चुका सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news