बालोद

कोरोना वैक्सीन की अलग-अलग कीमत का विरोध
27-Apr-2021 6:56 PM
कोरोना वैक्सीन की अलग-अलग कीमत का विरोध

कांग्रेसियों ने भाजपा नेताओं को किया फूल भेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 27 अपै्रल।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के वैक्सीन हेतु अधिकृत वेक्सिन निर्माता कंपनियों द्वारा वैक्सीन की अलग-अलग दर निर्धारण के विरोध में जिले भर में कांग्रेस नेताओं द्वारा,भाजपा के क्षेत्रीय एवं जिला स्तर के नेताओं के घर में जाकर उन्हें फूल भेंट किया गया और भाजपा नेताओं से निवेदन किया गया कि, वे अपने केंद्र की सरकार से निवेदन करें कि कोरोना राष्ट्रीय आपदा है तथा वैश्विक महामारी घोषित है। जिस दर पर केंद्र सरकार वैक्सीन की खरीदी करती है उसी दर पर राज्य सरकारों को भी उपलब्ध कराएं। इस आपदा में अवसर न तलासें।

बालोद में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर के नेतृत्व में विकास चोपड़ा, शंभू साहू , अनिल यादव ने जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के निवास में जाकर फूल भेंट कर निवेदन किया। 

गुंडरदेही में संसदीय सचिव एवं विधायक कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा चंद्रहास देवांगन भोजराज साहू रवि राय अनुभव शर्मा यूगांत चंद्राकर ने भाजपा के उपाध्यक्ष नरेश यदु भाजपा महामंत्री प्रमोद जैन भाजपा पार्षद रोशन सिन्हा एवं ओसाब यादव के निवास जाकर फूल भेंट किया। दल्लीराजहरा में जिला महामंत्री रतिराम कोसमा जिला संगठन सचिव के ईश्वर राव ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बांवेश्वर ने सांसद मोहन मंडावी के प्रतिनिधि राजेश दासोडे के घर जाकर फूल भेंट किया एवं सांसद के माध्यम से एक देश में वैक्सीन की कीमत एक ही रखने के लिए निवेदन किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news