बालोद

आधा शटर खोलकर बेचा सामान, जुर्माना
28-Apr-2021 6:07 PM
आधा शटर खोलकर बेचा सामान, जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 28 अपै्रल।
नगर के कुछ व्यापारियों द्वारा अपने दुकान का आधा शटर खोलकर ग्राहकों को सामान देने की शिकायत पर नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा द्वारा संबंधित दुकान संचालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। वहीं भविष्य में दुबारा नियमों का उल्लंघन किए जाने पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की हिदायत दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर के जैन भवन चौक स्थित अंकित बुक डिपो के संचालक द्वारा अपने दुकान से ग्राहकों को सामान दिया जा रहा था, जिस पर दुकान संचालक के खिलाफ दो हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है, तो वहीं चार फुटकर सब्जी व्यवसाइयों द्वारा एक जगह भीड़ इक_ा कर सब्जी बेची जा रही थी। उनके विरुद्ध पांच-पांच सौ रुपए की चालानी कार्यवाही कर भविष्य में दोबारा गलती नहीं करने की हिदायत दी गई है।

मुख्य मार्ग में किया भ्रमण बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए संक्रमण पर नियंत्रण के उद्देश्य को लेकर तहसीलदार प्रतिमा झा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नारायण साहू एवं राजहरा थाना प्रभारी टीएस पटटावी द्वारा संयुक्त रुप से पालिका कर्मी एवं पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्ग पर पैदल मार्च करते हुए व्यापारियों को अपनी आधी दुकान खुलकर सामना नहीं देनें एवं लोगों से बेवजह अपने घर से बाहर नहीं निकलनें की हिदायत लोगों को दी जा रही है।

वहीं व्यापारियों से आग्रह किया जा रहा है कि वे अपनी दुकान खोलकर बेवजह भीड़ न बढ़ाएं बल्कि होम डिलीवरी कर लोगों को और शासन प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें, ताकि इस महामारी से काबू पाया जा सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news