बालोद

सिटी स्कैन के लिए तय से अधिक राशि ली जा रही, कार्रवाई की मांग
28-Apr-2021 6:08 PM
 सिटी स्कैन के लिए तय से अधिक राशि ली जा रही, कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 28 अपै्रल।
नगर पालिका दल्लीराजहरा के पूव उपाध्यक्ष रवि जायसवाल ने मुख्यमंत्री को ऑनलाइन पत्र लिखकर बालोद के सिटी स्कैन सेंटर द्वारा शासन द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि लोगों से ली जा रही है, उक्त सेंटर के संचालक के विरुद्ध एपिडेमिक डिसीज एकट 1897 छत्तीसगढ़ पब्लिक एकट 1949 तथा छत्तीसगढ़ डिजीज कोरोना रेगुलेशन एकट 2020 के नियमों के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।        

नगर पालिका के पूव उपाध्यक्ष रवि जायसवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि आज पूरे देश में कोरोना महामारी फैली हुई है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के साथ-साथ बालोद जिले में भी शासन प्रशासन द्वारा लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस गंभीर महामारी में पॉजिटिव मरीजों के फेफड़ों की जांच हेतु डॉक्टर की सलाह पर मरीज सिटी स्कैन कराते है ताकि यह पता चल सके कि उनके फेफड़ों को यह वायरस कितना प्रभावित कर चुका है। लेब व अस्पताल में जांच हेतु मरीजो से मनमाने पैसे वसूलने की निरंतर शिकायत पर संचालनालय स्वस्थ्य सेवाएं विभाग छतीसगढ़ शासन, परिवार एवं कल्याण विभाग द्वारा दिनांक 16 अप्रैल को जारी आदेश में सिटी स्कैन की दरें निर्धारित की गई है 1870 व 2&54 रुपए हैं।

उन्होंने कहा कि शासन नें निर्धारित दर से अधिक की राशि लिए जाने पर शासन द्वारा जारी उक्त आदेश में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि उक्त आदेश का उल्लंघन किये जाने पर एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1897 छग पब्लिक एक्ट 1949 तथा छग एपिडेमिक डिसीज कोरोना रेगुलेशन एक्ट 2020 के अंतर्गत दंडनीय होगा।  परंतु इसके बाद भी बालोद जिले में भी लैब में मरीजो से सिटी स्कैन कराने पर शासन द्वारा  निर्धारित राशि से अतिरिक्त वसूली की जा रही है, जो कि निंदनीय है इस प्रकार के लोग ही आपदा को भी अवसर समझ कर आम जनता को लूट कर लोग मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष रवि जायसवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि बालोद जिले में सीटी स्कैन संचालक द्वारा शासन के नियमों का उल्लंघन कर र्निधारित दर से अधिक की राशि लिए जाने की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news