गरियाबंद

नगर पालिका परिवार की पहल
07-May-2021 7:30 PM
नगर पालिका परिवार की पहल

होम आइसोलेट मरीजों को मिलेगा नि:शुल्क ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और भाप मशीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 मई।
कोरोना काल में नगरवासियों की सेवा में लगातार तत्पर नगर पालिका परिषद गरियाबंद ने नई पहल करते हुए अब कोरोना संक्रमित आइसोलेट मरीजों के लिए नि: शुल्क ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और भाप मशीन की सुविधा उपलब्ध करा रही है। जरूररतमंद व्यक्ति नगर पालिका के हेल्पलाइन नंबर में कॉल कर इस सुविधा का लाभ ले सकता है। 

ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रतिदिन मरीजों का ऑक्सीजन लेबल, फीवर और पल्स की जांच की जाती है ताकि उसकी स्थिति का पता चल सके है। इसके अलावा चिकित्सकों द्वारा लगातार भाप लेने की सलाह दी जा रही है।  कोविड सेंटर और अस्पतालों में तो इसकी व्यवस्था है कि लेकिन होम आइसोलेशन किए गए मरीजो को इसे लेकर दिक्कत होती है। 

बाजार में इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा है तो कई गरीब परिवार इसे खरीद नही ंसकते हैं। इसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने गरियाबंद नगर क्षेत्र के लिए इन तीनों जरूरी आवश्यकताओं को पूर्ण करने की पहल की है। 

नगर पालिका अध्यक्ष श्री मेमन ने बताया कि कोरोना संकटकाल में नगर पालिका की पूरी टीम लगातार नगरवासियों की सेवा में समर्पित है, लोगों की जरूरतों को पूरा करने और समस्याओं को दूर करने दिन-रात काम कर रहे हैं।  इस दौरान आम जनता से वे सीधे सम्पर्क में है जिसके चलते आम जनता की समस्याओं से वे रूबरू है। 

वर्तमान में होम आइसोलेशन किए गए मरीजों को ऑक्सीमीटर, भाप मशीन और थर्मामीटर के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कई मरीजों द्वारा उन्हें इसकी जानकारी दी गई है। ऑक्सीजन लेबल की जानकारी नहीं होने के चलते समुचित देखरेख के अभाव में कई मरीजों की स्थिति भी गंभीर हो गई और कुछ लोगों की मौत भी हो गई है।

इसे देखते हुए शहरी मरीजो के लिए निशुल्क ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और भाप मशीन की सुविधा नगर पालिका परिषद की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। आइसोलेशन अवधि के लिए कोरोना संक्रमित मरीज नगर पालिका के हेल्पलाइन नंबर 9329127662 में सम्पर्क कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। 

नपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में भाप लेना सबसे अधिक जरूरी और कारगार भी है। उन्होंने सभी से नगरवासियों से भी अपील कि है वे रोजाना सुबह शाम दस-दस मिनट भाप जरूर लेवें। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news