बालोद

जल संरक्षण के लिए सूखे तालाब में लेटे पर्यावरण प्रेमी
12-May-2021 5:46 PM
जल संरक्षण के लिए सूखे तालाब में लेटे पर्यावरण प्रेमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता   
 दल्लीराजहरा, 12 मई।
पर्यावरण प्रेमी वीरेंद्र सिंह ने जल संरक्षण अभियान को लेकर कहा कि तालाब और कुएं के माध्यम से ही हम बारिश के एक-एक बूंद का संरक्षण कर जल के स्तर को बढ़ा सकते हैं। 
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा नए तालाब और पुराने तालाबों का गहरीकरण किया जाना चाहिए, जिससे हम जल का संरक्षण कर सकें। वहीं वीरेंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि जल के महत्व को समझे और जल की एक एक बूंद का संरक्षण करें, नहीं तो आने वाले समय में हमे पानी की एक-एक बूंद को लेकर तरसना पड़ेगा। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news