गरियाबंद

जनपद उपाध्यक्ष ने पौधे बांटे, पौधारोपण भी
06-Jun-2021 4:55 PM
जनपद उपाध्यक्ष ने पौधे  बांटे, पौधारोपण भी

राजिम, 6 जून। फिंगेश्वर जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने विश्व पर्यावरण दिवस  पर क्षेत्र के लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए फलदार पौधे पपीता, नीलगिरी, आंवला, कटहल, जाम, सीता, काजू, आम आदि पौधों का वितरण कर स्वयं पौधारोपण किया। 
 श्री साहू ने जनता को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस पौधे को सिर्फ लगाना ही नही है इसका देखभाल बच्चे की तरह कर बड़ा करना है। आज कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण बहुत सारे लोग अपनी जान से हाथ गवा रहे हैं इसलिए हमें आने वाले कल के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर योगेश साहू जनपद उपाध्यक्ष, दिनेश साहू, मुन्नालाल देवदास, नरोत्तम साहू, गंगाराम साहू, दयाराम यादव, कृष्णानंद सेन, कमलेश तारक, गौकरण तारक, रिपुसूदन निर्मलकर, रजत तारक, अरुण, मन्नू, गोपाल साहू, रूपनारायण सिन्हा, परदेशी सतनामी, नीलेश साहू, गुलशन तारक, गिरधारी तारक, दद्दू ठाकुर, रवि सेन, कुलेश्वर धनकर, दीपक सेन, हर्ष यदु, योगेश सेन आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news