बालोद

जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरण
10-Jun-2021 6:01 PM
जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 10 जून।
कोराना महामारी व लॉकडाउन के चलते गरीब असहाय ग्रामीणों के सहयोग के लिए डौंडीलोहारा विधायक एवं केबिनेट मंत्री अनिला भेडिय़ा के निर्देश पर कुसुमकसा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब परिवारों को सूखा राशन वितरण किया गया है।

ग्राम अडज़ाल, चिपरा व देवपाण्डुम में जरूरतमंद गरीब परिवारों को सूखा राशन देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा मई व जून माह में गरीबी रेखा व अंत्योदय कार्डधारियों को 5-5 किलो चावल नि:शुल्क दिए जाने की जानकारी देते हुए उसे राशन दुकान से लेने की बात कही। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। 

इस अवसर पर मोहनदास मानिकपुरी, पूर्व जनपद सदस्य व जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री अनिल सुथार, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव शब्बीर खान, नितिन जैन, वाजिद अनवर, शमेशेर खान, अहमद खान, बेलसिंह रावटे, उदेराम सिवना, प्रकाश कुमार यामले, ग्राम पंचायत रजही के उप सरपंच रामूराम चुरेन्द्र, हुमनदास मानिकपुरी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news