गरियाबंद

दुर्घटनाजन्य स्थल का सांकेतिक साईन बोर्ड लगाने व पेड़ों पर रेडियम प्लेट लगाने निर्देश
16-Jun-2021 5:13 PM
दुर्घटनाजन्य स्थल का सांकेतिक साईन बोर्ड  लगाने व पेड़ों पर रेडियम प्लेट लगाने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 16 जून।
जिला में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु पुलिस मुख्यालय रायपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय मार्ग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा कोपरा के पास हुए सडक़ हादसा को लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।

संयुक्त टीम अन्तर्विभागीय लीड एजेंसी अध्यक्ष संजय शर्मा की उपस्थिति में निरीक्षण उपरान्त एआईजी के द्वारा कोपरा घटनास्थल पर रोड मरम्मत करने, वाहन धीमे चलाये, दुर्घटना जन्य स्थल का सांकेतिक साईन बोर्ड लगाने तथा रोड किनारे पेड़ों पर रेडियम प्लेट लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अलावा  राजिम से गरियाबंद एनएच 130 सी पर अन्य दुर्घटना जन्य स्थल जैसे राजिम से बरोण्डा मोड़, नियर पोंड पुलिया पाण्डुका, हनुमान मंदिर से कचना धु्ररवा मंदिर तथा मालगांव पैरी नदी पुल से लोहारपटा पुल का भी निरीक्षण किया गया जहां रोड स्टड, केट्स आई, हेजार्ड मार्किंग बोर्ड, रोड मार्किंग, गति सीमा साईन बोर्ड एवं दुर्घटना जन्य स्थल का बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया। 

निरीक्षण दौरान यातायात प्रभारी गरियाबंद रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय, थाना पाण्डुका प्रभारी निरीक्षक बसंत बघेल, आरटीओ इंस्पेक्टर पंचम सिंह, नेशनल हाईवे के सब इंजीनियर नेपाल कंवर, पीडब्ल्यूडी के सब इन्जीनियर माधो देवांगन, सउनि. देवेन्द्र वर्मा, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह, नरेन्द्र वर्मा तथा आरक्षक बिरेन्द्र पटेल, मनीष कुमार, निलेश राय उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news