बालोद

हमाली दर में 10 फीसदी वृद्धि की मांग, हमाल मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन
03-Jul-2021 5:33 PM
हमाली दर में 10 फीसदी वृद्धि की मांग, हमाल मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 3 जुलाई।
छत्तीसगढ़ हमाल मजदूर संघ जिला बालोद द्वारा आज कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को हमाली दर में कम से कम 10 फीसदी मूल्य वृद्धि की मांग लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

हमालों ने बताया कि एक तरफ जहां हमालों की दशा दिशा सुधारने मूल्यवृद्धि की बात सरकार कहती है, परंतु यहां निविदा में काफी कम मूल्य रखा गया है, ऊपर से पहले जिस दर पर हम कार्य करते थे, उस दर को भी कम कर दिया गया है जिससे हम सभी मजदूर काफी परेशान हैं और आने वाले दिनों में कार्य नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कम से कम 10 फीसदी मूल्य वृद्धि की मांग लेकर ज्ञापन सौंपा है।

बनाया जा रहा दबाव
छत्तीसगढ़ हमाल मजदूर संघ के सदस्यों ने बताया कि यहां पर वर्ष 2020-21 के लिए निविदा जिन दरों पर भरी गई है, उस पर कार्य करने के लिए हम सब पर दबाव बनाया जा रहा है, जबकि यह दर काफी कम है और इससे हमारे जीवन यापन पर भी असर पड़ेगा। उन्होंने निविदा को निरस्त कर नए दर पर निविदा जारी करने की मांग की है।

सभी हमाल मजदूरों ने बताया कि वे यहां लगभग गोदाम निर्माण के समय से कार्य कर रहे हैं। मजदूरों का यह भी कहना है कि यदि उनके दर पर कार्य नहीं करते हैं तो उन्हें कार्य से बेदखल करने की धमकी दी जा रही है।

10 प्रतिशत की हो वृद्धि
हमाल मजदूर संघ से जिला अध्यक्ष तुकाराम यादव ने बताया कि वर्तमान में हम लोग वर्तमान दर से 10 फीसदी वृद्धि की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि यहां पर कोरोना वायरस जैसे संक्रमण काल में भी अपनी जान की परवाह किए बिना शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्य किया है। अब हमारे ऊपर ही संकट आन पड़ी है। उन्होंने वर्तमान दर से 10 फीसदी मूल्य वृद्धि पर ही कार्य करने की बात कही है। यदि उनकी बातें नहीं मानी जाती है तो आगे भी ठोस रणनीति बना सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news