गरियाबंद

महंगाई की मार से आम जनता त्रस्त-गैंदलाल
05-Jul-2021 1:14 PM
महंगाई की मार से आम जनता  त्रस्त-गैंदलाल

गरियाबन्द, 4 जुलाई। राकांपा जिलाध्यक्ष गैंदलाल देवांगन ने कहा कि महंगाई की मार से प्रदेश के आम जनता काफी त्रस्त है। दैनिक उपयोग जैसे दाल, शक्कर, प्याज, आलू, टमाटर आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। 

श्री देवांगन ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि आसमान छूते महंगाई की मार के चलते आम लोग ही ज्यादा पीडि़त हो रहे हैं। बढ़ती कीमतों पर नियंत्रित करने पर सरकार  विचार नहीं कर पा रही है, उल्टे लोगों पर महंगाई का कहर थोप  रही है। किसान अगर चावल और गेहूं आदि जैसे उपज पैदा करना यदि बंद कर दे तो पूरे देश में हाहाकार मच जायेगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष गैन्दलाल देवांगन ने मांग की हैं कि सरकार लोगो के हितों की ओर ध्यान दे महगाई पर अकुंश लगाए और पेट्रोल  डीजल मूल्य वृद्धि वापस हो और इस पर केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर यह कार्य अमल करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news