गरियाबंद

बम्हनी में टीकाकरण कार्यक्रम तीन दिनों तक चला
05-Jul-2021 5:35 PM
बम्हनी में टीकाकरण कार्यक्रम तीन दिनों तक चला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 जुलाई।
ग्राम पंचायत द्वारतरा के आश्रित ग्राम बम्हनी में कोविड-19 टीकाकरण लगातार तीन दिनों तक चला, जहां ग्राम पंचायत सरपंच के मार्गदर्शन में  स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.पी. प्रजापति एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा के सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ.महावीर प्रसाद बरगाह के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस टीकाकरण के समापन दिवस 3 जुलाई शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू पहुंचे और लोगों को टीकाकरण के बारे में जागरूक होकर इस ग्राम पंचायत के समस्त लोगों को संपूर्ण टीकाकरण होने पर बधाई दी एवं टीका लगाए हुए लोगों को दवाई वितरण करते हुए कहा कि टीका लगाए जाने पर हल्का बुखार आए तो यह दवाई लें। सरपंच तारिणी धु्रव के प्रयास से सम्पूर्ण टीकाकरण कराया गया। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस पी प्रजापति के सानिध्य में तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा के प्रभारी सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ.महावीर बरगाह के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। 

टीकाकरण कार्यक्रम में डॉ. एस पी प्रजापति, डॉ.महावीर प्रसाद बरगाह, सरपंच तारिणी धु्रव, सरपंच प्रतिनिधि देवनाथ धु्रव, स्वास्थ्य सुपरवाइजर उमादेवी निषाद, आरएचओ डोमेश्वर तांडेकर, लक्ष्मी सोनकर, भान धु्रव, भरतलाल सिन्हा, सुरेन्द्र साहू, देवगांव सरपंच ओमप्रकाश साहू, मोतीलाल साहू, तेजराम साहू, भानू साहू, हेमलाल नेताम, मितानिन कृष्णा छतरे, बिदिंया बाई धु्रव, सावेत्री राजपूत, गंगाबाई साहू, पंच साधना साहू, तोषण धु्रव, सतरुपा धु्रव, अनुसुईया साहू, बिसाल राम धु्रव, ताराचंद साहू, प्रहलाद धु्रव, सीताराम धु्रव, घनश्याम साहू प्रधानपाठक के.आर. साहू आदि का विशेष सहयोग रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news