दन्तेवाड़ा

विधायक ने किया सायकल वितरण
09-Jul-2021 9:07 PM
 विधायक ने किया सायकल वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 9 जुलाई। जिला दंतेवाड़ा अंतर्गत विकासखंड दंतेवाड़ा की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय दंतेवाड़ा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा में स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत बालिकाओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। इसके साथ ही शाला परिसर में अतिथियों के द्वारा पौधरोपण भी किया गया।

विधायक ने अपने उद्बोधन में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ठोस कदम उठाने एवं कोई भी समस्या होने पर सीधे संपर्क करने को कहा। विधायक ने शिक्षकों एवं संस्था प्रमुखों को प्रोत्साहित किया। हाई स्कूल आंंवराभाटा की 9वीं की छात्राओं द्वारा विधायक के समक्ष स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन की मांग की गई। जिस पर विधायक ने आश्वसत किया और इसके लिए निर्देशित किया।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दंतेवाड़ा के प्राचार्य ने विधायक से 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को संकायवार पुस्तकें ई लाइब्रेरी में उपलब्ध कराने मांग की। जिसे विधायक ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही करने निर्देशित किया गया ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल  सोरी, सहायक परियोजना समन्वयक राजेन्द्र पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी डीएस ध्रुव, बीआरसी नागेश, संकुल समन्वयक, प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news