गरियाबंद

रेत और पत्थर के अवैध खनन को ले चुन्नीलाल ने लोस में उठाए सवाल
22-Jul-2021 7:45 PM
रेत और पत्थर के अवैध खनन को ले चुन्नीलाल ने लोस में उठाए सवाल

राजिम, 22 जुलाई। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के श्याम अग्रवाल ने बताया कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने संसद में छत्तीसगढ़ में रेत माफिया सक्रिय होने का मामला उठाया।

उन्होंने रेत और पत्थर खनन में एनजीटी के गाइडलाइंस का उल्लंघन किए जाने से पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर चिंता जाहिर की। नियम-377 के तहत इस पर चर्चा होनी थी। लेकिन, विपक्ष के द्वारा सदन में शोर-शराबा के चलते सभापति ने व्यवस्था दी कि अपनी बात पटल पर लिखित में प्रस्तुत कर देवें। सांसद द्वारा सदन में इस संवेदनशील मामला को उठाने से रेत और खनन माफिया सकते में आ गए हैं। इस पर होने वाली अग्रिम कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।

 श्याम अग्रवाल ने बताया कि संसद सदस्य श्री साहू ने सदन में कहा है कि खनन के लिए एक निश्चित समयावधि पश्चात भी नियमों को ताक में रखकर रेत और पत्थर का अवैध खनन जारी है। अवैध खनन से नदी-घाट को भारी क्षति पहुंचाई जा रही है। रेत माफिया चेन माउंटेन मशीन का उपयोग कर पर्यावरण संतुलन बिगाड़ रहे हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। इस अवैध कार्य पर रोक लगाने में विभागीय अधिकारी नाकाम हो गए हैं। ठेकेदार बेखौफ होकर नदियों से खनन और रेत का भंडारण करने में लगे हैं। छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी महानदी, तंदुला सहित अन्य नदियों से बेहताशा रेत का खनन किया जा रहा है। यह पर्यावरण असंतुलन का कारण बन रहा है। अवैध खनन के साथ-साथ परिवहन वाहनों में ओवरलोडिंग की जा रही है, इससे ग्रामीण सडक़ें भी जर्जर हो रही है। इस पर त्वरित नियंत्रण की आवश्यकता है। उन्होंने सवाल उठाया कि अवैध खनन और इस तरह की गम्भीर घटनाओं के पीछे किसका संरक्षण है? इसकी जांच होनी चाहिए। खनिज विभाग उदासीन रहा तो पर्यावरण को अपूरणीय क्षति होगी। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर खनन माफिया पर नकेल कसने की दिशा में कार्यवाही की जाए।

 श्री अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की ओर से सासंद का आभार जताते हुए कहा कि सांसद जी ने रेत माफियाओं और अवैध खनन के विरूद्ध संसद में सवाल उठाए हैं, जो काफी प्रशंसनीय है।

सांसद जी क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news