कांकेर

बीड़ी नहीं लाने पर पत्थर मारकर की थी हत्या
22-Jul-2021 9:04 PM
बीड़ी नहीं लाने पर पत्थर मारकर की थी हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कांकेर, 22 जुलाई। डेढ़ महीने पहले हुए एक अंधे कत्ल को सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली। मृतक के मोटरसायकल और मोबाइल नंबर के आधार पर कन्हार गांव रेल्वे स्टेशन के पास हुए कन्हैया लाल गावड़े के हत्यारे तक पहुंचने में पुलिस को कामयाबी मिली। बीड़ी नहीं लाने की बात पर पास में पड़े पत्थर से कन्हैया के सिर पर वार कर हत्या करना कबूला।

पुलिस के अनुसार 3 जून को प्रार्थिया सम्पतिन गावड़े ने थाना भानुप्रतापपुर में रेल्वे स्टेशन ग्राम कन्हारगांव के पास झोपड़ी में कन्हैया गावड़े की सड़ी-गली लाश मिलने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने  मर्ग पंजीबद्ध कर पंचनामा की गई थी। गत 17 जुलाई को शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देश पर पुन: गोरखनाथ बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मोतीराम पटेल निरीक्षक थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर द्वारा सीन रिक्रऐट किये जाने पर घटना स्थल रेल्वे स्टेशन भानुप्रतापपुर के सामने बने झोपड़ीनुमा घर का दरवाजा का अवलोकन किया गया।

पुन: जांच से पाया गया कि अंदर की तरफ  से दरवाजे की संकली मय ताले को लगाना संभव था। घटना स्थल से मृतक के मोबाईल एवं नई टीवीएस लूना का न पाये जाने पर मोटरसायकल आरएमई-1 एवं मृतक के पूर्व के शिकायत पत्रों पर दिये गये मोबाईल नम्बरों का सीडीआर लेने पर मृतक का मोबाईल लोकेशन भिलाई में पाये जाने से  मोबाईल धारक का पता मिला।

इस आधार पर तेरसू सोनकर एवं श्रवण सोनकर को पकडक़र पूछताछ करने पर उसका दोस्त सुरेन्द्र कुमार गौर ने इसका उपयोग करना बताया। उसके पास एक नई टीवीएस लूना होना भी बताया। जिस पर सुरेन्द्र गौर को पकडक़र पूछताछ करने से कन्हैया गावड़े के पास इसका मामा कृपाराम रेल्वे स्टेशन पर समय पूर्व पहुंचने से ट्रेन समय तक उसके पास रूकने की बात कही। कन्हैया गावड़े को वह मजदूरी पर घर का काम करने दो-तीन दिन रोका। उसके साथ में रहकर काम करना व दारू पीना बताया ।

घटना दिनांक को बीड़ी नहीं लाने की बात पर पास में पड़े पत्थर से कन्हैया गावड़े के सिर पर वार कर हत्या कर दरवाजे को सांकल और ताला लगा दिया। उसके बाद कन्हैया गावड़े की बाहर खड़ी लूना को लेकर भागने की बात कबूल किया। मर्ग जांच पर कन्हैया गावड़े की हत्या होना पाये जाने पर आरोपी सुरेन्द्र गौर (30) खुण्डिया बांध थाना जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news