विचार / लेख

शिवराज को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर उतारने का दांव
17-Jan-2024 4:26 PM
शिवराज को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर उतारने का दांव

प्रमोद भार्गव

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव परिणाम आने और 163 विधानसभा सीटें जीतने के बाद कहते रहे हैं कि मुझे लोकसभा की 29 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री मोदी के गले में माला डालनी है, इसलिए मैं दिल्ली किसी पद की मांग के लिए बिना बुलाए नहीं जाऊंगा। हम जानते हैं कि वे दिल्ली गए भी नहीं थे। संभव है पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने इसे शिवराज का अंहकार माना हो और इसे ठंडा करने के लिए, उनकी बजाय मोहन यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठा दिया हो? लेकिन अब पुष्ट सूत्रों से ऐसी खबरें आ रहीं है कि शिवराज को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट का प्रत्याशी बनाया जा सकता है। जिससे मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा के काबिज होने की संभावना बढ़ जाए। फिलहाल यहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ सांसद हैं। कांग्रेस के पास मध्यप्रदेश में एकमात्र यही अविजित सीट रह गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस में आने से पहले गुना-शिवपुरी सीट भी कांग्रेस के खाते में शामिल हो जाती थी। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में सिंधिया अपने की नुमाइंदे भाजपा प्रत्याशी केपी यादव से पराजित हो गए थे। इस पराजय से सिंधिया इतने आहत हुए कि भाजपा के शरणम् गच्छामि हो गए। अब वे केंद्रीय मंत्री होने के साथ भाजपा के ताकतवर नेताओं में गिने जाते हैं।

हालांकि कमलनाथ या नकुलनाथ से छिंदवाड़ा सीट छीनना आसान नहीं है। क्योंकि इस जिले की सातों विधानसभा सीटों पर 2023 के विधानचुनाव में कांग्रेस ने परचम फहराया हुआ है। इसके पहले 2018 में भी कमलनाथ के प्रभाव के चलते सभी सातों सीटों पर विजय हासिल की थी। छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू को लगभग 37 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी है। इसी तरह अमरवाड़ा से गोंडवाना छोड़ कर आई मोनिका शाह बट्टी को कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस से ही दो बार विधायक रहे कमलेश शाह ने लगभग 25 हजार मतों से हराकर तीसरी बार जीत का इतिहास रच दिया है। जुन्नारदेव से कांग्रेस के सुनील उईके ने भाजपा के नत्थन शाह कवडेती को करीब 3 हजार मतों से शिकस्त दी है। परासिया विधानसभा सीट से कांग्रेस के सोहन वाल्मिक ने भाजपा उम्मीदवार ज्योति डेहरिया को 1700 से ज्यादा वोटों से पराजय का स्वाद चखा दिया है। सोंसर में कांग्रेस उम्मीदवार विजय चैरे ने भाजपा के नाना मोहोड़ को करीब 11 हजार मतों से पराजय का मुख दिखाया है। इसी तरह पांढुर्णा में कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश उईके ने भाजपा प्रत्याषी प्रकाश उईके को 10 हजार से भी अधिक वोटों से करारी शिकस्त दी है। चैरई में कांग्रेस के सुजीत चैधरी ने भाजपा प्रत्याशी लखन वर्मा को करीब 8 हजार वोटों से पराजित किया है। साफ है, भाजपा की लहर छिंदवाड़ा जिले में कोई सेंध नहीं लगा पाई। जबकि छिंदवाड़ा में भाजपा की जीत के लिए शिवराज सिंह चौहान ने पांढुर्णा को जिला भी बना दिया था। इस जिले के निर्माण के बाद मध्यप्रदेश में कुल जिलों की संख्या 55 हो गई है।

छिंदवाड़ा जिले का चुनाव परिणाम सामने आने के बाद से भाजपा के चुनावी रणनीतिकार इस कोशिश में लग गए हैं कि क्यों न यहां से षिवराज सिंह को मैदान में उतार दिया जाए। यदि कांग्रेस छिंदवाड़ा के वर्तमान सांसद नकुलनाथ को ही फिर से मैदान में उतारती है, तो शिवराज की जीत आसान हो सकती है। क्योंकि नकुलनाथ इस सीट से अत्यंत मामूली अंतर 37,536 मतों से बमुश्किल जीत पाए थे। दरअसल कमलनाथ के 2018 में मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट उनके बेटे के हिस्से में आई हुई है। यहां से भाजपा ने नत्थन षाह को मैदान में उतारा था। अब नत्थन शाह विधानसभा का चुनाव भी हार गए हैं। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट की यह खासियत रही है कि आजादी के बाद से लगातार यह सीट कांग्रेस जीतती रही हैं। इसलिए भाजपा शिवराज को दांव पर लगाना चाहती हैं।

शिवराज को दांव पर लगाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं, एक तो यह कि यदि वाईदवे शिवराज जीत जाते हैं तो प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भाजपा अपना परचम फहराने में सफल हो सकती है ? हालांकि कमलनाथ के प्रभाव के चलते सीट जीतना शिवराज को आसान नहीं होगा। ऐसे में यदि शिवराज के मुकाबले में स्वयं कमलनाथ छिंदवाड़ा से लोकसभा उम्मीदवार बन जाते हैं तो शिवराज की जीत और कठिन हो जाएगी। बहरहाल, यदि शिवराज हार जाते हैं तो उनकी बोलती और हेंकड़ी दोनों ही बंद हो जाएंगे। क्योंकि आज कल शिवराज तो शिवराज उनके पुत्र कार्तिकेय भी कुछ ज्यादा ही बोलने लगे हैं। हाल ही में कार्तिकेय का एक बड़ा बयान आया है। सीहोर में 12 जनवरी को कार्तिकेय ने भेंरूदा के कोसमी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आपसे किए गए वादे निभाने के लिए अगर अपनी सरकार से भी लडऩा पड़े तो कार्तिकेय चौहान तैयार है। हालांकि मैं नेता नहीं हूं, मेरा राजनीति में आने की कोई मंशा भी नहीं है। लेकिन यहां पापा शिवराज नहीं मैं आपसे वोट मांगने आया था। अतएव सरकार ने वादे पूरे नहीं किए तो मुझे सरकार से भी लडऩा पड़ा तो इस लड़ाई में कार्तिकेय पीछे नहीं हटेगा। 

शिवराज और उनके पुत्र के प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाले बयान अब सरकार समेत भाजपा नेतृत्व को भी खटकने लगे हैं। इसलिए भाजपा संगठन और संघ चाहता है कि शिवराज को छिंदवाड़ा से लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया जाए। ऐसा होने पर भाजपा के लिए शिवराज की जीत हों या हार दोनों ही स्थितियां अनुकूल रहेंगी। शिवराज यदि जीतते है तो प्रदेष की सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा हो जाएगा और यदि शिवराज हारते हैं तो उनकी गति दोई गए पांडे, हलुआ मिले न मांडे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news