दन्तेवाड़ा

बारसूर में बाजार के कार्य जल्द हो पूर्ण
31-Jul-2021 8:52 PM
 बारसूर में बाजार के कार्य जल्द हो पूर्ण

   हाटबाजार में कलेक्टर ने जानी ग्रामीणों की समस्याएं    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 31 जुलाई। कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा आज बारसूर में हाटबाजार, हाटबाजार क्लीनिक और स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया। हाटबाजार में पैदल चलकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। व्यापारी समितियों से मिलकर नए हाटबाज़ार में शिफ्ट होने की चर्चा की।

कोरोना से बचने हेतु श्री सोनी ने रेडक्रास सोसायटी के तरफ से मास्क एवं साबुन का वितरण किया व सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए लोगों से चर्चा की।

क्लीनिक में आये हुए ग्रामीणों ने बताया कि इलाज से उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और जिले के समीपवर्ती बीजापुर क्षेत्रों के ग्रामीण लोग भी हाटबाजार क्लीनिक आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। डॉ. गणेश बाबू ने बताया कि हाटबाजार क्लीनिक में सौ से भी अधिक ग्रामीणों को योजना के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है।

कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हाटबाजार क्लीनिक योजना का संचालन किया जा रहा है। दंतेवाड़ा जिले में 19 हाटबाजार संचालित है। जहां हाटबाजार क्लीनिक के माध्यम से ग्रामीणों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया जा रहा है। जिले में अब तक 12 सौ 7 हाटबाजार क्लिनिक योजना के सत्र कराए जा चुके हैं। जिसमें 57 हजार से भी अधिक लोगों को लाभ पहुँचाया गया है। इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सतत रूप से प्रयास किया जा रहा है।

श्री सोनी ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट के तहत गंभीर बीमारियों का भी टेस्ट, लैब टेस्ट भी यही संभव हो जाता है और जिले में 22 हजार से भी अधिक लैब टेस्ट मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा किया गया है। इस यूनिट के तहत् टेस्ट कराकर ग्रामीणों को तुरंत रिपोर्ट उपलब्ध कराकर उपचार किया जाता है। गंभीर बीमार वाले मरीजों के लिए एम्बुलेंस सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। जिससे उनको समय पर ही उचित उपचार मिल सके।

हाटबाजार में पैदल चलकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। व्यापारी समितियों से मिलकर नए हाटबाज़ार में शिफ्ट होने की चर्चा की व बारसूर में बन रहे मॉडल हाटबाजार के रूप में विकसित किये जा रहे हाटबाजार का निरीक्षण किया। जिसमें शेड, पक्के चबूतरे, रास्ता, चारों तरफ बाउंड्रीवाल, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, कोल्ड स्टोरेज, वन धन केंद्र, एंट्री और एग्जिट जैसी सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। नए हाटबाज़ार में अपूर्ण कार्यों को 1 महीने के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बारसूर स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए तैयारी पूर्ण रखने के निर्देश दिए व टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी सी शर्मा, सीएमओ मीनाक्षी नाग, डीपीएम संदीप ताम्रकार और मीडिया प्रभारी अंकित सिंह मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news