दन्तेवाड़ा

आदिवासी दिवस पर विविध आयोजन
10-Aug-2021 8:43 PM
आदिवासी दिवस पर विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 10 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने प्रदेश के आदिवासियों को बधाई देकर सम्बोधित भी किया।

 कार्यक्रम में हमर जंगल हमर अधिकार फिल्म की लांचिंग एवं ट्रेलर का प्रदर्शन किया गया। विभागीय योजनाओं की पुस्तकों का विमोचन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ का ट्राइबल एटलस, छत्तीसगढ़ की विशेष जनजाति की बुक एक झलक, एंथ्रोपोलॉजी स्टडीज, फोटोहैण्ड बुक हिंदी व अंग्रेजी में, मोनोग्राफ कंवर जनजाति में प्रथागत कानून अनुसूचित जनजाति के पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण हेतु तैयार ट्रैनिंग मॉडयूल शामिल हैं।

दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा मेधावी जनजाति छात्रों का सम्मान किया गया।

जिसमें प्रवासी आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों, एकलव्य आवासीय विद्यालय एवं जिले के प्रकल्पों के सफल विद्यार्थियों जयंत कुमार, कुमारी ऐश्वर्या नाग जिनका चयन एम.बी.बी.एस, महेश कश्यप जिनका चयन बी.व्ही.एस.सी. में हुआ, उन्हें लैपटॉप प्रदाय हेतु 50 हजार का चेक वितरण किया। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दंतेवाड़ा जिले के चितालंका स्थित देवगुड़ी स्थल में जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन के द्वारा वर्चुअल रूप से क्षेत्र में सतरंगी दल के साथ वृक्षारोपण किया गया।

 सतरंगी दल के चितालंका ग्राम के पुजारी ने मुख्यमंत्री से बात कर बताया कि देवगुड़ी का निर्माण कर समतलीकरण किया गया है। देवगुड़ी के चारों ओर तार से घेराव किया गया है, पानी की उचित व्यवस्था की गयी है। साथ ही 2 एकड़ की जमीन में 200 पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसमे कटहल, नींबू, आम, नारियल के पेड़ है। सतरंगी मित्र की दीदी ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सतरंगी सूत्र का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले में सुपोषण मुक्त पंचायत, गंदगी मुक्त पंचायत, एनीमिया मुक्त पंचायत, मलेरिया मुक्त पंचायत बनाने का शिक्षित व संस्थागत प्रसव कराने का प्रयास किया जा रहा है। वन अधिकार के हितग्राहियों को व्यक्तिगत, सामुदायिक एवं सामुदायिक वन संसाधन पत्र का वितरण किया गया जिले में विकासखण्ड कुआकोण्डा के अंतर्गत 6 हितग्राही, विकासखण्ड गीदम के अंतर्गत 4 हितग्राही, विकासखण्ड दंतेवाड़ा के अंतर्गत 3 हितग्राही, विकासखण्ड कटेकल्याण के अंतर्गत 2 हितग्राहियों को व्यक्तिगत  वन संसाधन पत्र का वितरण किया गया। सामुदायिक वन संसाधन पत्र वितरण के अंतर्गत विकासखण्ड कुआकोण्डा के 1, विकासखण्ड गीदम से 6, विकासखण्ड दंतेवाड़ा से 5 हितग्राहियों को पत्र वितरण किया गया।

रमेश कश्यप, सुंदर कश्यप, शिशुलाल मौर्य, छन्नूराम को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र का वितरण किया गया।  सुरेश नाग, लक्ष्मी यादव द्वारा जनजातीय उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश व जिला स्तर में आयोजित कार्यक्रम के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन पूरे राज्य में सरकारी अवकाश घोषित किया ताकि पूरा परिवार कार्यक्रम में शामिल हो सके। आदिवासी संस्कृति को बढ़ाते हुए नवा छत्तीसगढ़ गढऩे का संकल्प लिया है। हमारा आदिवासी समाज हमारी आदिवासी संस्कृति गौरव का हिस्सा है।

 कार्यक्रम में विधायक  देवती  कर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी और उपआयुक्त आनंद जी सिंह, सहित हितग्राही मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news