गरियाबंद

क्षेत्रीय समस्याओं से मुख्यमंत्री को कराया अवगत
13-Aug-2021 7:17 PM
क्षेत्रीय समस्याओं से मुख्यमंत्री  को कराया अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 अगस्त।
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित जिले के जनप्रतिनिधियों व कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी  लक्ष्मी साहू ने क्षेत्रवासियों की माँग ,पाण्डुका मे सहकारी बैंक शाखा व, उपतहसील खुलवाने ,जरगाव नाला में पुल-पुलिया निर्माण,  पाण्डुका मे कालेज खोलने की  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  को अवगत करवाया। 

श्रीमती साहू ने मुख्यमंत्री को विस्तार से क्षेत्र की समस्याओं जिसमें तहसील कार्यालय की दूरी 50 किलोमीटर दूर छुरा जाना पड़ता हैं, जिससे छात्र-छात्राओं, किसानों को परेशानी होती हैं, उसी प्रकार पूर्व में जिला सहकारी बैंक की शाखा पांडुका में था, जिन्हें हटाकर गरियाबंद कर दिया गया जिससे किसानों को छोटी छोटी जरूरतों के लिए गरियाबंद जाना पड़ता हैं । पांडुका में महाविद्यालय की स्थापना पर जोर देते हुए लक्ष्मी साहू ने कहा कि बहुत ही पुराने पंचायत में अभी तक महाविद्यालय की स्थापना नही हो पाया ,जिससे 12वी के बाद उच्च शिक्षा से गरीब परिवारो के बच्चों वंचित होना पड़ता है।पांडुका के आसपास 52 गांवों और समीपवर्ती जिला धमतरी का प्रमुख व्यवसायी केंद्र हैं। श्रीमती साहू ने छुरा विकासखंड के जरवाय नाला पर पुल निर्माण की आवश्यकता पर जोर देते हुए, बताया कि यह क्षेत्रवासियों के आवागमन का प्रमुख मार्ग होने के कारण क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्रीमती लक्ष्मी साहू के माँगो पर गम्भीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news