दन्तेवाड़ा

लंबित प्रकरणों का 31 तक हो निदान
13-Aug-2021 10:51 PM
लंबित प्रकरणों का 31 तक हो निदान

दन्तेवाड़ा, 13 अगस्त। कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरूवार को जिला कार्यालय में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर प्रकरणों की समीक्षा की। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण, अदला-बदली भूमि संबंधित प्रकरण, दाण्डिक प्रकरण, निराकृत प्रकरणों की जानकारी ली। श्री सोनी ने लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जताई और कहा कि दो वर्षों से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को 31 अगस्त तक निराकरण कराएं। अगली बैठक में प्रकरण वार जानकारी लेकर आने के निर्देश दिए। महीने में दो बार 15 दिवस के भीतर पटवारियों की बैठक लेने के निर्देश दिए। राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम दंतेवाड़ा अबिनाश मिश्रा, एसडीएम बड़े बचेली प्रकाश भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम एवं सभी तहसीलदार उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news