दन्तेवाड़ा

नाले में गिरी बोलेरो, चालक घायल
18-Aug-2021 7:16 PM
नाले में गिरी बोलेरो, चालक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 18 अगस्त।
दंतेवाड़ा जाने वाली मुख्य मार्ग, एनएमडीसी केन्द्रीय कर्मशाला के पास साम्पलेक्स नाले में बोलेरो गिरकर पलट गई, जिससे वाहन चालक घायल हो गया। पुलिस जांच कर रही है। 

पुलिस के अनुसार घटना 16 अगस्त की रात 8 से 8.30 बजे के बीच की है। बोलेरो चालक ललित कुमार कश्यप भांसी की ओर जा रहा था, तभी साम्पलेक्स नाला के पास वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया में नीचे गिरकर पलट गई। 

बताया जा रहा है कि तत्काल कुछ लोगों के द्वारा चालक ललित को वाहन से निकालकर अपोलो अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। अपोलो चिकित्सा प्रशासक डॉ. एसएक हक ने बताया कि ललित को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया।  चालक एनएमडीसी बचेली में कार्यरत है। वाहन को भी नुकसान पहुंचा है। 
थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में किसी के द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस अब इस दुर्घटना को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करेगी।  ज्ञात हो कि साम्पलेक्स नाला क्षेत्र में खतरनाक मोड़ व ढलान सडक़ है। पुलिया में रेलिंग भी नहीं है। यह एक तरह से दुर्घटना जन्य क्षेत्र है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news