गरियाबंद

सोन नदी पर पोरेल बांध निर्माण को ले किसानों की सभा
24-Aug-2021 5:34 PM
सोन नदी पर पोरेल बांध निर्माण को ले किसानों की सभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 24 अगस्त।
पीपरछेड़ी क्षेत्र के सैकड़ों किसानों सोमवार को पोरेल बाँध किसान संघर्ष समिति के बैनर तले हाई स्कूल परिसर में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महासमुंद सांसद चुन्नी लाल साहू , अध्यक्षता पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी , विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सन्तोष उपाध्याय के अलावा जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

पोरेल बाँध किसान संघर्ष सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री साहू ने कहा कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ किसान बारिश के भरोसे ही खेती किसानी करते हैं ,जिसमें पीपरछेड़ी , छुरा , गरियाबन्द भी अल्प बारिश से प्रभावित होता  है।  

बाँध निर्माण के लिए  सडक़ की लड़ाई लडऩे हमेशा ़साथ देने का आश्वासन दिया। 
पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने कहा कि अपने कार्यकाल दौरान पोरेल बाँध निर्माण कार्य के लिए भाजपा शासनकाल में शासन प्रशासन से स्वीकृत हो चुका था किंतु कांग्रेस सरकार बनते ही बाँध की स्वीकृति कहा अटकी हैं उसकी जानकारी लेकर आपके साथ खड़े हैं।  

गौर तलब है कि  सोन नदी व्यपवर्तन योजना किसान  संघर्ष  के लिए पीपरछेड़ी क्षेत्र के सैकड़ों किसानों द्वारा समय समय पर सोन नदी में पोरेल बांध निर्माण को लेकर वर्षों से संघर्ष करते आ रहे हैं।  इस बांध के निर्माण से पीपरछेड़ी ,  छुरा , गरियाबन्द के असिंचित खेतो के लिए जीवनदायनी साबित होगा ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news