गरियाबंद

दिल्ली के 27 सांसद पहुंचे नवागांव गौठान
09-Sep-2021 8:22 PM
दिल्ली के 27 सांसद पहुंचे नवागांव गौठान

खाली पड़े शासकीय भूमि को आर्थिक स़्त्रोत का साधन बनाना काबिले तारीफ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 सितंबर।
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी को बारीकी से अध्ययन करने दिल्ली से 27 सांसद बुधवार सुबह 10.30 बजे राज्य के नंबर वन मॉडल गौठान में नवागांव (ल) पहुँचे। सभी अतिथियों का स्वागत ग्राम सरपंच भागवत साहू, उपसरपंच छबीली साहू सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया। सांसदों ने 13 एकड़ के विशाल भूमि में फैले गौठान का निरीक्षण कर बारीकी से अवलोकन किया। 

इस दौरान उत्तर प्रदेश के सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। निर्मित गौठान नवागांव ’ल’ को देखने से महसूस होता है कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गोबर से वर्मी खाद् तैयार करने का कार्य मिट्टी के संरक्षण में काफी उपयोगी सिद्ध होगा।

गौठान निर्माण से पशुओं को खुले में चरने से रोका जा सकता है और इस कारण फसलों को होने वाले नुकसान से भी बचाया जा सकता है। दल के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांव में खाली पड़े शासकीय भूमि को आर्थिक स़्त्रोत का साधन बनाना नि:संदेह काबिले तारीफ है। इससे ग्रामीण जन जीवन में सुधार होगा और जीवनशैली में बदलाव आएगा। सभी अतिथियों ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूआ और बारी के तहत विकसित किये गए तरीको को समझा। इस गौठान के अंदर सदस्यो ने एक ओर जहाँ लहलहाती फसले, हरी सब्जियाँ देखे तो दूसरी ओर गोबर से निर्मित हो रही वर्मी कम्पोस्ट के बारे मे जानकारी जुटाई। सभी सदस्यों ने यहाँ संचालित हो रही सभी योजनाओं की जानकारी सरपंच भागवत साहू ने सिलसिलेवार बताई। 

सरपंच श्री साहू ने घूम घूमकर सभी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सांसद दल से चर्चा के दौरान महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों को बताया कि छत्तीसगढ़ में सरकार के गठन होने के बाद से ही सुराजी गांव योजना के अंतर्गत एक नारा दिया गया छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी-नरवा, गरवा, घुरवा, बाडी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 1.8 हेक्टेयर भूमि पर स्वयं के मेहनत से विभिन्न प्रकार के ताजे एवं पौष्टिक सब्जी-भाजी, फल एवं पुष्प, दूध का उत्पादन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। साग-सब्जियों का स्वयं उपयोग के साथ वे इनका समीप के हाट-बाजार में विक्रय कर आय प्राप्त कर रहे हैं। उन्हें मनरेगा योजना के अन्तर्गत मजदूरी प्राप्त हो रही है, जिससे परिवार के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है।  इस दौरान सदस्यों ने गौठान परिसर में वृक्षारोपण भी किया। 

इस अवसर पर सांसदों के टीम के अध्यक्ष पीसी गड्डीगौडर, सदस्य अफजल अंसारी, होरेन सिंग बेय, देवेंद्र सिंह भोले, ए.गणेशमूर्ति, कनकमल कटारा, अबू ताहेर खान, मोहन मंडावी, देवजी मानसिंग राम पटेल, श्रीमती शारदा बेन अनिल भाई पटेल, भीमराव बसंथ राव पाटील, श्रीनिवास दादासाहेब पाटील, किंजारपू राम मोहन नायडू, विनायक भाऊराव राउत, पोचा ब्रह्मानंद रेड्डी, मोहम्मद सादिक, वीरेन्द्र सिंह,वेल्लालथ कोचूकृष्णन नायर, मुलायम सिंह यादव, रामकृपाल यादव, राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा, सरदार सुखदेव सिंह, कैलाश सोनी, रामनाथ ठाकुर, श्री चाइको, श्रीमती छाया वर्मा व हरनाथ सिंह यादव सहित उनके लायजनिंग अधिकारी साथ में उपस्थित थे। वहीं कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों में नवापारा नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष चन्द्रहास साहू, युकां नेता प्रवीण साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, महामंत्री राजा चावला, राकेश सोनकर, सौरभ सोनी, जनपद अध्यक्ष देवनन्दिनी साहू, उपाध्यक्ष राजू बारले, उपसरपंच छबीली साहू, जनपद सदस्य कमला साहू, नीमा निम्बेकर, रवि साहू, अजय साहू, जेठूराम यादव, यादराम पटेल, कृष्णा चक्रधारी, पीलूराम चक्रधारी, सेवक साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news