गरियाबंद

खेतों में धान की बालियां लहलहाने लगी
22-Sep-2021 6:01 PM
खेतों में धान की बालियां लहलहाने लगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 सितंबर।
क्षेत्र के खेतों में धान की बालियां लहलहाने लगी है। कोई 30 से 40 फीसदी खेतों की फसल पककर माथ झुका चुकी है। पके फसल को देखकर यही लग रहा है कि कटाई का काम बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। 

इस साल खरीब फसल के हरहुना वैरायटी एवं श्री साईं राम वैरायटी धान के फसल तैयार होकर पकने की ओर अग्रसर है। एक तस्वीर राजिम के पास खेत की है, जहां श्री साईं राम वैरायटी धान की फसल पकने के लिए तैयार है तो दूसरी तस्वीर अभनपुर के ग्राम परसदा के पास खेत की है जो कि हरहुना वैरायटी धान के फसल तैयार होने की ओर अग्रसर है। 

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नवरात्रि पर्व के आसपास या फसल काटने के योग्य हो जाएगा। राजिम और नवापारा क्षेत्र के ग्राम बकली, पितईबंद, रावड़, कुम्ही, कोमा, किरवई, बेलटुकरी, भैंसातरा, धुमा, परतेवा, पाण्डुका, सरकड़ा, कोपरा, सुरसाबांधा, श्यामनगर, बरोण्डा, सिंधौरी, चौबेबांधा, बोरसी, बासीन, चैतरा, सेंदर, परस_ी, बारूला, बेलर, नवापारा क्षेत्र के छांटा, सोठ, कुर्रा, आलेखुंटा, परसदा नवागांव, बुढ़ेनी, भेण्डरी, चंदना, चमसूर, कोलियारी, लखना, चम्पारण सहित अंचल भर के किसानों ने बताया कि वर्तमान में धान की फसल अच्छी मात्रा में तैयार हो रही है।

फसल पर किसी प्रकार के कीट व्याधी का प्रकोप न हो इसके लिए किसी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। वर्तमान में खेतों में नमी बनी हुईं है। उमस की वजह से तनाछेदक शुरुआती अवस्था में है तथा ब्लास्ट का प्रकोप भी दिखाई दे रहा है। हरहुना में जहां भुरा माहो, चाप का खतरा मंडरा रहा है। वहीं अन्य फसल में शीथब्लास्ट, पत्ती मोड़, तनाछेदक कहर बरपा रहा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news