दन्तेवाड़ा

नक्सली हिंसा पीडि़तों को आर्थिक मदद
02-Oct-2021 9:29 AM
   नक्सली हिंसा पीडि़तों को आर्थिक मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 1 अक्टूबर। कलेक्टर दीपक सोनी ने सी-अनुभाग के 4-82 में निहित संशोधित प्रावधानों के तहत् जिले में नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों को प्रति मृतक व्यक्ति को 5 लाख, घायल को 2 लाख रूपये गम्भीर रूप से घायल को 1 लाख रूपये चल सम्पति (अनाज, कपड़े, घरेलू समान) के नुकसान पर 10 हजार, स्थाई सम्पति (मकान, दुकान आदि) कच्चे मकान क रूप में 20 हजार पक्के मकान 40 हजार, जीविकोपार्जन के साधन की क्षति जैसे-बैलगाड़ी, नाव आदि 20 हजार रूपये ट्रैक्टर, जीप आदि 2 लाख ट्रक, रोड रोलर, बड़े वाहन 3 लाख रूपये के मान से सहायता राशि का आहरण एवं संवितरण किये जाने का स्वीकृति दी है।

मृतकों के 1 वारिस को आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। जिसके तहत् छिन्दगढ़ तहसील अन्तर्गत ग्राम कुन्दनपाल पटेलपारा निवासी कवासी कोसा पिता स्व. कवासी हिरमा को 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news