दन्तेवाड़ा

योजनाओं का लाभ उठाने मजदूर पंजीयन पर जोर, योजनाओं की दी जानकारी
25-Oct-2021 9:37 PM
योजनाओं का लाभ उठाने मजदूर पंजीयन पर जोर, योजनाओं की दी जानकारी

छग भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष का बचेली प्रवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 25 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ भवन सन्निर्माण व कर्मकार कल्याण छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल अपने दो दिवसीय प्रवास को लेकर रविवार को दंतेवाड़ा जिला के बचेली पहुंचे। शाम को बचेली पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष व पार्षदों साथ बैठक हुई। सभी से मुलाकात कर राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

चर्चा के दौरान उन्होंने अधिक से अधिक पंजीयन कर श्रमिकों को लाभ दिलवाने के संबंध में बात कही। इंटक भवन में श्रमिक संगठनों के साथ बैठक के बाद किरंदुल नगर के लिए रवाना हुए। अगले दिन सोमवार को बचेली के गेस्ट हाउस के सभा कक्ष में पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंडल के अध्यक्ष ने छग शासन द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मजदूरों को दिलाने के लिए श्रमिक पंजीयन पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। जिसमें मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना, सीएम सिलाई मशीन सहायता योजना, सीएम श्रमिक औजार सहायता योजना, निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, दुर्घटना चिकित्सा सहायता योजना, निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना, श्रम मित्र योजना सहित 22 योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए मजदूरों का पंजीयन आवश्यक है।

प्रत्येक वार्डों में कैंप लगाकर पंजीयन करवाया जाएगा

 सन्नी अग्रवाल ने कहा कि श्रम विभाग की 22 योजनाओं का सीधा लाभ अंतिम छोर के मजदूरों तक पहुंचाना मकसद है। आने वाले समय में सभी वार्डों में कंैंप लगाकर श्रमिको का नि:शुल्क पंजीयन करवाया जाएगा। बिना राशन कार्ड के पंजीयन हो सकेगा। इसके लिए आधार, पेन कार्ड व अन्य आईडी पू्रफ की आवश्यकता होगी। साथ ही बताया कि पंजीकृत श्रमिकों को सिलेंंडर के लिए राज्य सरकार द्वारा 200 रूपये दिया जायेगा। इस कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत श्रमिक पंजीयन प्रवर्ग की भी जानकारी दी गई।

   इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान अगल-अलग जगहो पर हुई बैठक के दौरान रायपुर से आये मंडल अध्यक्ष के निज सहायक किरण कुमार साहू, सदस्य बलराम मौर्य, सत्यनारायण, पालिकाध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल, किंरदुल ब्लॉक अध्यक्ष व एमएमडब्ल्यू तदर्थ समिति के सचिव एके सिंह, बचेली इंटक के आशीष यादव, दुर्गेश राय बचेली ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, राकेश लाल, टीकम साहु, जीएस कुमार, इंजीनियर देवेन्द्र कुमार पहाड़ी, दंतेवाड़ा श्रमिक विभाग के जिला श्रमिक अधिकारी ए.के. कौशिक, श्रमिक निरीक्षक सुदेश कुमार गोटी पार्षद सीताराम आचार्य, धनसिंह नाग, फिरोज नवाब, मनोज साहा, बीना साहु, अप्पू कुंजाम, किरण जायसवाल, निर्मला तिर्की, दमयंती साहू, विष्णु मंडावी, सुलधर नाग व अन्य उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news