दन्तेवाड़ा

असामाजिक तत्वों को देना है मुंहतोड़ जवाब-रेखचंद
31-Oct-2021 1:48 PM
असामाजिक तत्वों को देना है मुंहतोड़ जवाब-रेखचंद

   पुलिस स्मृति एवं राष्ट्रीय एकता दिवस का समापन   
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 31 अक्टूबर।
पुलिस हमारी मित्र है, पुलिस के चलते ही शहर के लोग सुकून से सोते हंै, वहीं शहर की व्यवस्था को धूमिल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब भी देना है। आज का दिन पूरे देश के लिए वरिष्ठ दिन है, एकता, अखंडता, शांति के लिए हमारे महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। देश को मजबूत करने के साथ युवाओं को एकजुट करने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया गया। उक्त बातें संसदीय सचिव, विधायक रेखचंद जैन ने शहीद पार्क में समापन हो रहे पुलिस विभाग के द्वारा आयोजित पुलिस स्मृति एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कही।

श्री जैन ने आगे कहा कि देश तब तक आगे नहीं बढ़ सकता है, जब तक युवाओं के बीच सद्भावना बनाना जरूरी है, बस्तर पहले संवेदनशील नक्सलगढ़ के नाम से प्रचलित था, यहां आने के लिए भी लोग डरते थे, की जैसे ही यहां आएंगे नक्सली मिलेंगे, लेकिन बस्तर पुलिस ने जनता के बीच विश्वास पैदा किया, काफी विकास किया, पुलिस हमेशा ही अपनी जिम्मेदारी से खड़ी रही। 

पद्मश्री धर्म पाल सैनी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में युवा से लेकर बुजुर्ग में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, कितना संयोग है कि आज जहां एक का जन्मदिन है तो एक कि पुण्यतिथि भी आज है, पुलिस स्मृति का मतलब कायदा कानून से लेकर एक नए राष्ट्र का निर्माण करना है।
महापौर सफिरा साहू ने कहा कि बचपन से पुलिस को दिन-रात  24 घंटे सेवा करते देखा गया है, किसी भी तरह के कोई भी आयोजन हो या ड्यूटी हमेशा 24 घंटे अपनी सेवा दी है। 

 बस्तर के आईजी सुंदरराज पी.ने कहा कि पुलिस विभाग ने 21 से 31 अक्टूबर तक अलग-अलग दिन कई आयोजन किये, जिसमें युवाओं को जुडऩे का काफी अवसर मिला। इस कार्यक्रम के माध्यम से एक पीढ़ी दूसरे पीढ़ी को हाथ पकड़कर आगे चलना सीखा रही है, ये परम्परा इसी तरह बना रहे।
उद्बोधन के बाद आये मुख्य अतिथि द्वारा 21 से 31 तक हर दिन हुए अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी को ईनाम के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आईपीएस अंकिता शर्मा, डीएसपी ललिता मेहर, सामाजिक संगठनों के अलावा युवोदय के वॉलिंटियर्स आदि का सहयोग मिला। इन सबके अलावा समापन में जादूगर के द्वारा अधिकारियों को जादू दिखाकर मन मोह लिया, वहीं शहीद पार्क में फोटो प्रदर्शनी, सेल्फी जोन, एकता दौड़, जुम्बा डांस आदि आयोजन किया गया। इसके अलावा पुलिस बंैड दल को सम्मानित किया गया।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news