दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी वित्त विभाग के निदेशक का बचेली दौरा
02-Nov-2021 9:54 PM
एनएमडीसी वित्त विभाग के निदेशक का बचेली दौरा

मजदूर संगठनों, आदिवासी संघ, अफसरों के साथ बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 नवंबर।
एनएमडीसी के वित्त विभाग के निदेशक अमिताभ मुखर्जी मुख्यालय हैदराबाद से अपने तीन दिवसीय दौरे में दंतेवाड़ा जिला के लौह अयस्क की परियोजना बचेली पहुंचे। उनके साथ हैदराबाद से वित्त उपमहाप्रबंधक जी. अनुपमा, सिविल सहायक महाप्रबंधक दारा प्रभाकर व सौरभ कुमार आये हुए थे।

आदिवासी पांरपरिक नृत्य करते हुए 31 अक्टूबर को गेस्ट हाउस में लाया गया, जहां पहुंचने पर परियोजना के प्रमुख पीके मजुमदार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। दोपहर के भोजन के बाद रेल्वे साईड पर निरीक्षण के लिए गये। जहां पर रेल दोहरीकरण का कार्य चल रहा है, उसका निरीक्षण करने के पश्चात लोडिंग प्लांट में सीएलओ व लंप क्षेत्र का अवलोकन के बाद अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। लोडिंग प्लांट में लगे सभी हैवी मशीनों के बारे में जानकारी अधिकारियो के द्वारा दी गई। शाम को वित्त विभाग के विभागाध्यक्ष व अधिकारियों के साथ बैठक हुई, इसके बाद वे टाउनशिप व पार्क में विजीट के लिए गये।

अगले दिन सोमवार को लौह अयस्क खान निक्षेप क्रं. 5, 10, 11ए के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण व अवलोकन किये। पूरी खनन व संयंत्र प्रक्रिया जिससे लौह अयस्क का उत्पादन हो रहा है पूरी विस्तृत जानकारी ली गई। अपोलो अस्पताल में मरीजो ंका हाल चाल जाना। श्रमिक संघों एसकेएमएस व एमएमडब्ल्यू, एसटीएसई कर्मचारी कल्याण समिति व आदिवासी संघ, ऑफिसर्स एसोसिएशन व विभागध्यक्षों के साथ बैठक हुई।

अगले दिन मंगलवार को गेस्ट हाउस परिसर में पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया गया। निर्माणाधीन नवीन गेस्ट हाउस के निरीक्षण पश्चात भांसी स्थित डीएव्ी आईटीआई संस्था, गीदम जांवाग स्थित एजुकेशन सिटी के निरीक्षण पश्चात नगरनार जगदलपुर के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व वे 30 अक्टूबर को लौह नगरी किरंदुल पहुंचे थे।

इनके प्रवास के दौरान मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार, उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, जी.गणपत, रविन्द्र नारायण, पदमनाभम नाईक, संजय बासु, अजय द्विवेदी, एस. गुहा, सुब्बाराव, एमएम अग्रवाल, एसके पांडे, जेडएन अंसारी, श्रमिक संगठनों से बलवंत कौशल, अशोक नाग, आशीष यादव, देवाशीष पॉल, जागेश्वर प्रसाद व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news