गरियाबंद

दीपावली मिलन समारोह में दिव्यांगों का सम्मान
19-Nov-2021 5:48 PM
दीपावली मिलन समारोह में दिव्यांगों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 19 नवंबर। 
थाना प्रभारी शोभा मंडावी, समाजसेवी मनोज पटेल, सरपंच मंजू धु्रव, जनपद सदस्य सुखबती टांडे, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत भवन में दीपावली मिलन समारोह संपन्न हुआ।

ग्रामवासियों, पंचायत प्रतिनिधियों ने अनूठी पहल करते हुए ग्राम के सभी दिव्यांगजनों को आम जीवन जीने के लिए प्रेरित करने हेतु दिव्यांग सम्मान समारोह की अनूठी पहल की।
समारोह में मुख्य रूप से ग्राम के सभी दिव्यांगजनों को गर्म कपड़े, साल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। शोभा मंडावी ने कहा कि यह आयोजन अपने आप में अनूठा एवं अद्वितीय है। ऐसे आयोजनों से दिव्यांगजनों को नई ऊर्जा और सरल सहज जीवन जीने की प्रेरणा मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि यदि ईश्वर किसी व्यक्ति के कोई अंग को कमजोर देता है तो किसी न किसी अंग में दोगुनी शक्ति प्रदान करता है। दिव्यांगों की छठी इंद्री को मजबूत बनाता है।
सरपंच मंजू धु्रव ने कहा कि हम दिव्यांगजनों को हरसंभव मदद करेंगे। उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।

जनपद सदस्य सुखबती टांडे ने कहा कि हम दिव्यांगजनों के सुख-दुख में पूर्ण सहभागिता रखते हैं। वे अपने आप को कभी अकेला ना समझें।
कार्यक्रम के विशेष आकर्षण दिव्यांग द्रुपद दीवान रहीं, जिन्होंने मधुर स्वर लहरियों से सडक़ सुरक्षा, बाल सुरक्षा एवं शिक्षा, नारी सशक्तिकरण पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किए। द्रुपद दीवान ने कहा कि मैं पढ़ लिखकर एक दिन कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बनना चाहती हूं और समाज के सामने एक मिशाल प्रस्तुत करना चाहती हूं।

कार्यक्रम को सेवानिवृत्त प्रधान पाठक धनीराम यदु, ग्राम पटेल श्यामलाल पटेल शिक्षक शंकर यदु, अर्जुन धनंजय सिन्हा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा और ऐसे पुनीत आयोजन की सकारात्मक सोच रखने वाले शिक्षकद्वय शंकर यदु, भोज पटेल एवं ऊर्जावान युवा पीढ़ी की खूब प्रशंसा की। लोगों ने जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया कि प्रत्येक वर्ष दीपावली एवं होली के पावन अवसर पर सभी दिव्यांगजनों का ऐसे ही सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें  प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक एवं समन्वयक संतराम कंवर ने किया।

आभार प्रदर्शन शिक्षक हेमलाल पटेल ने किया। कार्यक्रम में द्रुपद दीवान, सुमरण सिंह, पीला दाऊ, हीरालाल, मोतिम बाई, लोकनाथ साहू, शीला बाई, अनिल, महेश पटेल, पुष्पा बाई, अजेन्द्र साहू, लता निषाद, हेमीन धु्रव, नितिन कंवर, भूपेंद्र कुमार, नीरा बाई, सोनू राम, चम्मन राम, दीपाली, बिरझा बाई, विद्यांचल, धनंजय चक्रधारी, ओंकारेश्वर राम, दिनेश्वरी, लीला, गोपीकिशन निषाद, रुपाली का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की सफलता में प्रमुख रूप से उपसरपंच दिलीप सूर्यवंशी, जगदीश व सभी पंचगण, वरिष्ठ नागरिक बुधराम मरकाम, जगन्नाथ पटेल, रूपकुमार चंद्राकर, रामदयाल, फलेंद्र ठाकुर, पेंटर हुबलाल पटेल, डाक्टर युवराज साहू, सचिव सदानंद, रोजगार सहायक योगेश यदु, शिक्षकगण डाहरु कोशले, राधेश्याम साहू एवं गणमान्य नागरिकों की महती भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news