गरियाबंद

भाजपा प्रवेश के बाद जिपं सदस्य रोहित का गांवों में दौरा, भव्य स्वागत
21-Nov-2021 7:00 PM
  भाजपा प्रवेश के बाद जिपं सदस्य रोहित का गांवों में दौरा, भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 21 नवंबर। राजिम विधानसभा क्षेत्र के खुरसा एवं परसदा में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू के भाजपा प्रवेश के बाद प्रथम क्षेत्र दौरा पर भव्य स्वागत देखने को मिला। पूरा गांव इनके स्वागत करने के लिए उमड़ पड़ा। सभा में इन्हें फूलों से लाद दिया गया।

श्री साहू ने कहा कि बारहों माह में कार्तिक पुन्नी का दिन बहुत ही पावन होता है। प्रत्येक पुण्य कर्म का फल कई गुना मिलता है, ऐसे हमारे वेद पुराण कहते हैं। मुझे मेरे माता-पिता समान बुजुर्गों का आशीर्वाद यहां आने से मिला है। छोटे बच्चे से लेकर युवाओं एवं बहन भाइयों का दुलार पाकर निश्चित ही मेरा जीवन धन्य हो गया। छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं से लेकर बड़े भी अल सुबह उठकर लगातार एक महीने तक कार्तिक स्नान किए हैं। सुबह सुबह उठना ही शरीर को आरोग्य बनाना है। आज भी गांव में प्रात: के चार बजे उठने का रिवाज है। यह हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग के साथ ही जीवन की दशा और दिशा दोनों बदल देती है।

 आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ  देश में उज्जवला योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,किसान सम्मान निधि जैसे कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू कर देश को समृद्धि की कगार पर खड़ा कर दिया है। वह दिन दूर नहीं कि हम एक संपन्न राष्ट्र के रूप में जाने जाएंगे। जिस तरह से छत्तीसगढ़ राज्य अटल बिहारी वाजपेयी ने देकर हम सब के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया है। पिछले 15 सालों में भाजपा शासनकाल में विकास की गंगा बही है। आने वाला 2023 में कमल फूल खिलाकर फिर से छत्तीसगढ़ को विकास की मुख्यधारा में जोडऩा है। 17 नवंबर को मैंने आप सभी के आशीर्वाद से दुनिया के सर्वोच्च पार्टी जिनके  विचारधारा सबका साथ सबका विकास एवं नेक और नियति पर टिका हुआ है उसमें प्रवेश लेकर अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने युवाओं को आगे बढऩे का टिप्स देते हुए कहा कि युवा अच्छे विचार रखें और निरंतर मेहनत करते रहे उन्हें आगे बढऩे से कोई रोक नहीं सकता। पढऩे लिखने वाले विद्यार्थियों के लिए उन्होंने कहा कि आपका काम पढक़र ज्ञान अर्जन करने का है आप सिर्फ लक्ष्य बनाकर अध्ययन कीजिए सफलता आपके कदम चूमेगी।

इस मौके पर जनपद पंचायत सदस्य नेमीचंद देवांगन ने कहा कि  मिलनसार एवं सुख दुख को बांटने वाला जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू आज हमारे बीच में आया हुआ है। उनके काम करने की ढंग एवं बात करने की शैली ने काफी प्रभावित किया है। जब यह ग्राम पंचायत में सरपंच थे तब राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार लेकर यह बता दिया की परिश्रम का फल कभी व्यर्थ नहीं जाता। श्री साहू वर्तमान में लगातार क्षेत्र का दौराकर लोगों से प्यार बांट रहे हैं तथा आशीर्वाद ले रहे हैं। इसी कड़ी में हमारे ग्राम पंचायत में पहुंचने से हमें अपार खुशी हो रही है। सरपंच  कांति बाई निषाद ने अपने उद्बोधन में एकता एवं अनुशासन की बात कही।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के उपसरपंच, ग्राम पटैल छगन साहू, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष नोहर सिंग साहू, युवा संगठन के अध्यक्ष केश कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश साहू, मनबोध साहू समारु, परस राम, सखाराम, द्वारिका धु्रव, रमेश, गंगा राम, देवकुमार, अंगेश्वर, योगेश्वर, डिगेन्द्र, खिलेश, दिलीप, यादराम, तुषार, परमानंद, मेघकुमार, टिकेश, नोमेश, कामतु धु्रव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news