गरियाबंद

वायएसएस ग्रुप ने बांटे गर्म कपड़े, दान की अपील
04-Dec-2021 5:08 PM
वायएसएस ग्रुप ने बांटे गर्म कपड़े, दान की अपील

छत्तीसगढ़ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 दिसंबर।
क्षेत्र में बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए नवापारा राजिम अंचल में ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद व गरीब लोगों को वायएसयस ग्रुप के द्वारा गर्म कपड़ों को वितरण किया जा रहा है।

बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर की सामाजिक संस्था वायएसएस ग्रुप के द्वारा समस्त सेवाभावी नागरिकों से सादर अनुरोध किया है कि जरूरतमंदों हेतु नए या पुराने कपड़े, कंबल, शाल, स्वेटर, संस्था को अवश्य दान करें। वायएसएस टीम द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को यह वस्त्र उन तक पहुंचाया जायेगा ताकि उन्हें कडक़डाती ठंड से कुछ राहत मिल सके।

वायएसएस ग्रुप के अध्यक्ष अजय गोयल ने बताया कि नगर की कुछ समाजसेवी संस्थाएं जरूरतमंदो के लिए सामने आ रही है वही कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण भी किया जा रहा है। इच्छुक दानदाता वायएसएस टीम के सदस्य कौशल अग्रवाल, प्रदीप बंगानी, अभिजीत चौधरी, पायल बाफना से संपर्क कर सकते हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news