गरियाबंद

लक्ष्य निर्धारित कर पालन करने से सफलता निश्चित-चंदे्रश
06-Dec-2021 5:10 PM
लक्ष्य निर्धारित कर पालन करने से सफलता निश्चित-चंदे्रश

नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 दिसंबर।
पंडित रामविशाल पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में नवचेतना युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शुभारंभ अवसर पर राजिम सहित क्षेत्रों के ग्रामीण अंचलों से लगभग 125 प्रशिक्षनार्थियो ने स्वस्फूर्त होकर आयोजन में भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अध्यक्षता अतरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर थे। अतिथियों का आयोजन समिति के सदस्यों ने फूल माला, गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर सीईओ संदीप अग्रवाल ने कहा कि नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण से निश्चित रूप से क्षेत्र के युवको को इसका प्रतिफल मिलेगा। आयोजन समिति के इस अभिनव पहल की जमकर तारीफ करते कहा कि हमारे देश के सीमा में गोली व बारूदों के बीच बेखौफ जिंदगी बिताने के बाद सेवानिवृत फौज के जवान व अफसरों ने आज भी जो देश भक्ति का जोश व जज्बा दिखाकर नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण देने का बीड़ा उठाया है जो तारीफे काबिल होने के साथ ही हमारे प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि धर्म नगरी में यह अभिनव पहल होने से ग्रामीण क्षेत्र के युवको को इसका प्रतिसाद मिलेगा।

अध्यक्षता कर रहे एएसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर ने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर अनुशाषित होकर उसे पालन करने से सफलता निश्चित मिलती है। हमें सच्चे मन, पूरे लगन के साथ प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयारी करनी चाहिए।

असफलता हासिल होने पर अफशोस जाहिर करने के बजाय उसका कारण तलाशे की हम किन कारणों से असफल हुए है, हमारे तैयारी में क्या कमी रह गई है और फिर पूरे मेहनत व लगन के साथ फिर तैयारी में जुट जाएं। एक बार सफलता निश्चित मिलेगी। बशर्ते हमें हार नहीं मानना चाहिए। समारोह में सेवानिवृत सूबेदार गोवर्धन शर्मा ने संबोधित कर अतिथियों का बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राघोबा महाडिक, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पदमा दुबे, महामंत्री प्रीति पांडे, लाभाराम धु्रव हवलदार, मनीराम  ढिमर हवलदार, कुलेश्वर प्रसाद तारक सेवानिर्वित हवलदार, कन्हैया लाल गुरु हवलदार, सुरेंद्र कुमार सोनकर, जगदेव साहू हवलदार, विनय तिवारी, नवचेतना युवा मंच के संस्थापक सागर शर्मा, जित्तू यादव, डिकेश शर्मा, समीक्षा गायकवाड़, शिखा महाडिक़, कैलाश साहू, कमल सोनकर, विक्रांत साहू, मुस्कान साहू, जितेन्द्र रावत, विवेक शर्मा, मनीष दुबे, सतीश मालवीय, विजय महोबिया, राकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे। मंच संचालन मुन्नालाल देवदास एवं आभार प्रदर्शन शरद शर्मा द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news